CM yogi PSC award

PAC Foundation Day: वाराणसी की 34 वीं वाहिनी पी ए सी को मुख्यमंत्री ने किया पुरस्कृत

PAC Foundation Day: 34वीं वाहिनीं पीएसी के सेनानायक डा. राजीव नारायण मिश्र को मुख्यमंत्री ने दिया अति उत्तम वाहिनी का पुरस्कार

रिपोर्ट: डॉ राम शंकर सिंह
लखनऊ, 18 दिसंबर:
PAC Foundation Day: वाराणसी के 34 वीं वाहिनी पी ए सी को पूरे प्रदेश में अति उत्तम वाहिनी घोषित किया है. लखनऊ में पी ए सी के स्थापना दिवस पर आयोजित एक भव्य समारोह में सेना नायक डॉ राजीव नारायण मिश्र को मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ पुरस्कृत किया .

पीएसी संस्थापना दिवस के अवसर पर पीएसी मुख्यालय, लखनऊ में आयोजित एक भव्य समारोह में मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा डॉ राजीव नारायण मिश्र आईपीएस सेनानायक 34वीं वाहिनी पीएसी वाराणसी को प्रदेश की 33 पीएसी वाहिनीओं के मध्य हुई प्रतिस्पर्धा में अति उत्तम वाहिनी चयनित होने पर, ‘ट्रॉफी’ देकर पुरस्कृत किया।

उल्लेखनीय है कि सेनानायक डॉ मिश्र के नेतृत्व में 34वींं वाहिनी पीएसी वाराणसी में वाहिनी के सर्वांगीण विकास एवं जवानों के कल्याण के सतत एवं सराहनीय प्रयास लगातार कर रहे हैं। संस्थापना दिवस के इस समारोह के अवसर पर प्रमुख सचिव, मुख्यमंत्री व गृह श्री संजय प्रसाद, पुलिस महानिदेशक श्री डी.एस. चौहान, अपर पुलिस महानिदेशक, पीएसी डॉ. के.एस. प्रताप कुमार एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे .

क्या आपने यह पढ़ा:-Anganwadi workers will be hi-tech in varanasi: प्रधानमंत्री के क्षेत्र में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता होंगी हाईटेक…

Hindi banner 02