train 7

Surat-Brahmapur train changed route: सूरत-ब्रह्मपुर ट्रेन 1 मई से परिवर्तित मार्ग से चलेगी

Surat-Brahmapur train changed route: ट्रेन संख्या 09069/09070 सूरत-ब्रह्मपुर 1 मई 2024 से परिवर्तित मार्ग से चलेगी

whatsapp channel

सूरत, 27 अप्रैल: Surat-Brahmapur train changed route: दक्षिण मध्य रेलवे पर चल रहे नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य के कारण पूर्व में अधिसूचित ट्रेन संख्या 09069/09070 सूरत-ब्रह्मपुर स्पेशल को 1 मई 2024 से परिवर्तित मार्ग से चलाने का निर्णय लिया गया है।

पश्चिम रेलवे के जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार समर की भारी भीड़ को देखते हुए और यात्रियों की सुविधा के लिए ट्रेन की बाकी फेरे निरस्‍त करने के बजाय अतिरिक्‍त ठहराव के साथ परिवर्तित मार्ग से चलेंगी। परिवर्तित मार्ग पर चलायी जाने वाली स्‍पेशल ट्रेन का विवरण इस प्रकार है:

ट्रेन संख्‍या 09069/0970 सूरत – ब्रह्मपुर स्पेशल ट्रेन [2 फेरे]
ट्रेन संख्‍या 09069 सूरत-ब्रह्मपुर स्पेशल प्रत्येक बुधवार को सूरत से 14.20 बजे प्रस्थान करेगी और गुरुवार को 20.15 बजे ब्रह्मपुर पहुंचेगी। यह ट्रेन 01 मई, 2024 से 26 जून, 2024 तक चलेगी। इसी तरह, ट्रेन संख्‍या 09070 ब्रह्मपुर-सूरत स्पेशल प्रत्येक गुरुवार को 22.00 बजे ब्रह्मपुर से प्रस्थान करेगी और शनिवार को 08.30 बजे सूरत पहुंचेगी। यह ट्रेन 02 मई 2024 से 27 जून 2024 तक चलेगी।

यह भी पढ़ें:- Voter Awareness: जिला प्रशासन जनपद में शत-प्रतिशत वोटिंग कराने हेतु कटिबद्ध: जिला निर्वाचन अधिकारी

यह ट्रेन दोनों दिशाओं में नंदुरबार, धरनगांव, जलगांव, भुसावल, अकोला, वर्धा, नागपुर, तुमसर रोड, गोंदिया, दुर्ग, रायपुर, महासमुंद, खरियार रोड, कांटाबांजी, टिटिलागढ़, केसिंगा, मुनिगुडा, रायगड़ा, पार्वतीपुरम, बोब्बिलि, विजयनगरम, श्रीकाकुलम रोड और पलासा स्टेशनों पर रुकेगी।

इस ट्रेन में फर्स्ट एसी, एसी 2-टियर, एसी 3-टियर, स्लीपर क्लास और जनरल सेकेंड क्लास कोच होंगे।

ट्रेन संख्या 09069 की बुकिंग सभी पीआरएस काउंटरों और आईआरसीटीसी वेबसाइट पर शुरू है।

देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें