CBI Sandeshkhali raid

CBI Sandeshkhali raid: CBI ने संदेशखाली से बरामद किया हथियारों का जखीरा, NSG पहुंची बम डिफ्यूज करने

CBI Sandeshkhali raid: शेख शाहजहाँ के करीबी के ठिकाने से बड़ी मात्रा में गोला बारूद और बंदूखें बरामद की

whatsapp channel

पश्चिम बंगाल, 26 अप्रैल: CBI Sandeshkhali raid: पश्चिम बंगाल का संदेशखाली क्षेत्र महिलाओं के उत्पीड़न और हिंसा के लिए सुर्खियों मे रहा। आज यानिकि 26 अप्रैल को CBI ने शेख शाहजहाँ के करीबी के ठिकाने पर छापे मारी की। छापेमारी में बड़ी मात्रा में बंदूखें और गोला बारूद बरामद सीबीआई ने बरामद की है।

बरामद किए गए बमों को निष्क्रिय करने के लिए NSG की बम स्क्वायड टीम को बुलाया गया है। इतनी बड़ी मात्रा मे हुई बरामदगी से भाजपा ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधा है। ममता बनर्जी मुख्यमंत्री के साथ साथ राज्य की गृहमंत्री भी है।

यह भी पढ़ें:- Namdar kamdar: वो नामदार हैं, मैं कामदार हूँ, मैं नामदार की गालियां लूँगा: प्रधानमंत्री

भाजपा के आईटी सेल के चीफ ने कहा है की बंगाल की मुख्यमंत्री राज्य की गृहमंत्री भी है। और जिस तरह से इतने भारी मात्रा में अवैध हथियार बरामद किए गया है। यह देश के खिलाफ युद्ध छेड़ने जैसी सजिश है।

सीबीआई को जांच के दौरान यह जानकारी मिली की संदेशखली में भारी मात्रा मे हथियार छिपाए गए है। शुक्रवार को जब सीबीआई की टीम ने तलाशी शुरू की जिसमे यह अवैध हथियारों का जखीरा मिला।

देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें