Rajkot Station Mahotsav

Rajkot-Mahbubnagar train schedule: राजकोट-महबूबनगर स्पेशल ट्रेन 24 जून तक जडचर्ला स्टेशन तक जाएगी

Rajkot-Mahbubnagar train schedule: कुछ ट्रेनें आंशिक रूप से रद्द होने वाली है।

whatsapp channel

राजकोट, 28 अप्रैल: Rajkot-Mahbubnagar train schedule: पश्चिम रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए राजकोट-महबूबनगर के बीच चलायी जाने वाली स्पेशल ट्रेन 24 जून, 2024 तक महबूबनगर की जगह जडचर्ला स्टेशन तक जाएगी। सिकंदराबाद-महबूबनगर सेक्शन में ट्रेनों की भारी भीड़ के चलते रेल प्रशासन द्वारा यह निर्णय लिया गया है। गौर तलब है कि जडचर्ला और महबूबनगर के बीच की दूरी 17 किलोमीटर है। विवरण निम्नानुसार है:-

आंशिक रूप से रद्द होने वाली ट्रेनें:

1) ट्रेन संख्या 09575 राजकोट-महबूबनगर स्पेशल 29 अप्रैल 2024 से लेकर 24 जून 2024 तक की अवधि के दौरान प्रति सोमवार को राजकोट से प्रस्थान करेगी और जडचर्ला स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट होगी। इस तरह यह ट्रेन जडचर्ला-महबूबनगर के बीच आंशिक रूप से रद्द रहेगी।

यह भी पढ़ें:- Sandeshkhali: संदेशखाली में सीबीआई को तलाशी में मिले अवैध हथियारों का फोटो आया सामने

2) इसी प्रकार ट्रेन नंबर 09576 महबूबनगर-राजकोट स्पेशल 30 अप्रैल 2024 से लेकर 25 जून 2024 तक की अवधि के दौरान प्रति रविवार को महबूबनगर के स्थान पर जडचर्ला स्टेशन से शॉर्ट ओरिजिनेट (प्रारंभ) होगी। इस तरह यह ट्रेन महबूबनगर-जडचर्ला के बीच आंशिक रूप से रद्द रहेगी।

ट्रेन के ठहराव, संरचना और समय के बारे में विस्तृत जानकारी के लिए यात्री कृपया वेबसाइट www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।

देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें