CBI recover from sandeshkhali

Sandeshkhali: संदेशखाली में सीबीआई को तलाशी में मिले अवैध हथियारों का फोटो आया सामने

संदेशखाली, 27 अप्रैल: Sandeshkhali: पश्चिम बंगाल के संदेशखाली से बड़ी मात्रा में बंदूखें और गोली बारूद सीबीआई ने बरामद किए थे । सीबीआई ने आज बरामद किए गए अवैध हथियारों का फोटो अपने सोशल मीडिया पर डाला।

Sandeshkhali: शाहजहाँ शेख के करीबी रिश्तेदार अबू तबेल मुल्ला के घर सीबीआई ने की थी छापेमारी

whatsapp channel

आपको बतादें कि बरामद किए गए बमों को निष्क्रिय करने के लिए एनएसजी कमांडोज ने खासतौर पर डिजाइन किए गए रोबोट के जरिए संदेशखाली में तलाशी अभियान चलाया और बरामद किए गए बमों को निष्क्रिय किए।

सीबीआई से मिली जानकारी के अनुसार तलाशी में 3 विदेशी रिवॉल्वर, 1 भारतीय रिवॉल्वर, पुलिस द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली कोल्ट कंपनी की रिवॉल्वर, 1 विदेशी पिस्तौल, एक देशी बंदूख, 9 मिमी की 120 गोलियां, 50 कारतूस, पॉइंट 45 कैलिबर के 120 कारतूस, पॉइंट 380 के 50 कारतूस, पॉइंट 32 के 8 कारतूस बरामद किए गए है।

यह भी पढ़ें:- Onion Export: यूएई, मॉरीशस समेत 6 देशों को प्याज निर्यात की सरकार ने दी मंजूरी

अबू तालेब मुल्ला का घर ऐसी जगह पर है जहां पर हर किसी का जाना संभव नहीं है। घर के चारों तरफ मछली पालन के तालाबों से घिरा हुआ है मुख्य सड़क से बिल्कुल अलग है । वाहन जाने के लिए पतली सड़क बनी हुई है। इस घर पर बहुत काम लोगों का आना जाना था।

देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें