train 8

8 New train for different cities: पश्चिम रेलवे देश की विभिन्‍न शहरों के लिए चलाएगी 8 समर स्‍पेशल ट्रेनें, देखें पूरी लिस्ट

8 New train for different cities: यात्रियों की सुविधा को पूरा करने के उद्देश्य से विशेष किराये पर चार जोड़ी समर स्‍पेशल ट्रेनें चलाने का पश्चिम रेलवे निर्णय

whatsapp channel

मुंबई, 27 अप्रैल: 8 New train for different cities: पश्चिम रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा तथा उनकी यात्रा मांग को पूरा करने के उद्देश्य से विशेष किराये पर चार जोड़ी समर स्‍पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया गया है।

पश्चिम रेलवे के जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार इन स्‍पेशल ट्रेनों का विवरण इस प्रकार है:

  1. ट्रेन संख्‍या 09093/09094 मुंबई सेंट्रल-पटना-सूरत एसी स्पेशल ट्रेन [2 फेरे]

ट्रेन संख्‍या 09093 मुंबई सेंट्रल-पटना स्पेशल मंगलवार, 30 अप्रैल, 2024 को मुंबई सेंट्रल से 23.00 बजे प्रस्थान करेगी और गुरुवार, 02 मई, 2024 को 11.00 बजे पटना पहुंचेगी। इसी तरह, ट्रेन संख्‍या 09094 पटना-सूरत स्पेशल गुरुवार, 02 मई, 2024 को पटना से 14.00 बजे प्रस्थान करेगी और शनिवार, 04 अप्रैल, 2024 को 03.30 बजे सूरत पहुंचेगी।

यह ट्रेन दोनों दिशाओं में भरूच, वडोदरा, गोधरा, रतलाम, नागदा, उज्जैन, संत हिरदारामनगर, बीना, वीरांगना लक्ष्मीबाई, कानपुर सेंट्रल, प्रयागराज, बनारस, पं. दीन दयाल उपाध्‍याय, बक्‍सर और आरा स्‍टेशनों पर रुकेगी। ट्रेन संख्‍या 09093 का बोरीवली, बोईसर, वापी, वलसाड और सूरत (आगमन 02.40 बजे/प्रस्थान 02.45 बजे) स्टेशन पर अतिरिक्त ठहराव होगा।

इस ट्रेन में एसी 3-टियर कोच होंगे।

  1. ट्रेन संख्या 09041/09042 बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर-उज्जैन स्पेशल (अनारक्षित) [02 फेरे]

ट्रेन संख्‍या 09041 बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर स्पेशल रविवार, 28 अप्रैल, 2024 को बांद्रा टर्मिनस से 06.00 बजे प्रस्थान करेगी और सोमवार, 29 अप्रैल, 2024 को 20.30 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। इसी तरह, ट्रेन संख्‍या 09042 गोरखपुर-उज्जैन स्पेशल सोमवार, 29 अप्रैल, 2024 को गोरखपुर से 23.30 बजे प्रस्थान करेगी और बुधवार, 01 मई, 2024 को 02.30 बजे उज्जैन पहुँचेगी।

यह भी पढ़ें:- Onion Export: यूएई, मॉरीशस समेत 6 देशों को प्याज निर्यात की सरकार ने दी मंजूरी

ट्रेन संख्‍या 09041 बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर स्पेशल बोरीवली, पालघर, वापी, वलसाड, भेस्तान (आगमन 10.10 / प्रस्थान 10.15), चलथान, बारडोली, नंदुरबार, भुसावल, खंडवा, इटारसी, रानी कमलापति, बीना, वीरांगना लक्ष्मीबाई, कानपुर सेंट्रल, प्रयागराज, सुल्तानपुर, अयोध्या कैंट, अयोध्या धाम, मनकापुर और बस्ती स्टेशनों पर रुकेगी। ट्रेन संख्या 09042 गोरखपुर-उज्जैन स्पेशल बस्ती, मनकापुर, अयोध्या धाम, अयोध्या कैंट, सुल्तानपुर, प्रयागराज, कानपुर सेंट्रल, वीरांगना लक्ष्मीबाई, बीना और संत हिरदारामनगर स्टेशनों पर रुकेगी।

इस ट्रेन में जनरल सेकेंड क्लास कोच होंगे।

  1. ट्रेन संख्या 09001/09002 उधना-जयनगर-उज्जैन स्पेशल ट्रेन (अनारक्षित) [02 फेरे]

ट्रेन संख्या 09001 उधना-जयनगर रविवार, 28 अप्रैल, 2024 को उधना से 11.25 बजे प्रस्थान करेगी और मंगलवार, 30 अप्रैल, 2024 को 03.00 बजे जयनगर पहुंचेगी। इसी तरह, ट्रेन संख्‍या 09002 जयनगर-उज्जैन स्पेशल मंगलवार, 30 अप्रैल, 2024 को 06.00 बजे जयनगर से प्रस्थान करेगी और अगले दिन 15.00 बजे उज्जैन पहुंचेगी।

ट्रेन संख्‍या 09001 उधना-जयनगर स्पेशल चलथान (आगमन 11.40 बजे/प्रस्थान 11.45 बजे), बारडोली, नंदुरबार भुसावल, खंडवा, इटारसी, रानी कमलापति, बीना, वीरांगना लक्ष्मीबाई, कानपुर सेंट्रल, प्रयागराज, पं. दीन दयाल उपाध्‍याय, बक्‍सर, आरा, पटना, बख्तियारपुर, मोकामा, बरौनी, समस्‍तीपुर, दरभंगा और मधुबनी स्‍टेशनों पर रुकेगी। ट्रेन संख्या 09002 जयनगर-उज्जैन स्पेशल मधुबनी, दरभंगा, समस्तीपुर, बरौनी, मोकामा, बख्तियारपुर, पटना, आरा, बक्सर, पं. दीन दयाल उपाध्याय, प्रयागराज, कानपुर सेंट्रल, वीरांगना लक्ष्मीबाई, बीना और संत हिरदारामनगर स्टेशनों पर रुकेगी।

इस ट्रेन में जनरल सेकेंड क्लास कोच होंगे।

  1. ट्रेन संख्‍या 09103/09104 उधना-मुजफ्फरपुर स्पेशल ट्रेन [02 फेरे]

ट्रेन संख्या 09103 उधना-मुजफ्फरपुर स्पेशल रविवार, 28 अप्रैल, 2024 को उधना से 22.00 बजे प्रस्थान करेगी और मंगलवार, 30 अप्रैल, 2024 को 10.00 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी। इसी तरह, ट्रेन संख्या 09104 मुज़फ़्फ़रपुर स्पेशल मंगलवार, 30 अप्रैल, 2024 को 13.00 बजे मुज़फ़्फ़रपुर से प्रस्थान करेगी और गुरुवार, 02 मई, 2024 को 00.30 बजे उधना पहुंचेगी।

यह ट्रेन दोनों दिशाओं में सूरत (आगमन 22.15 / प्रस्थान 22.20), सयान, भरूच, वडोदरा, गोधरा, रतलाम, उज्जैन, संत हिरदारामनगर, बीना, वीरांगना लक्ष्मीबाई, कानपुर सेंट्रल, प्रयागराज, बनारस, गाज़ीपुर सिटी, बलिया, छपरा, सोनपुर और हाजीपुर स्टेशनों पर रुकेगी।

इस ट्रेन में स्लीपर और जनरल सेकेंड क्लास कोच होंगे।

ट्रेन संख्या 09093 एवं 09103 की बुकिंग 28 अप्रैल, 2024 से सभी पीआरएस काउंटरों और आईआरसीटीसी वेबसाइट पर शुरू है। ट्रेनों के ठहराव के समय और संरचना के संबंध में विस्तृत जानकारी के लिए यात्री कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।

देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें