VCW

VCW: वसंत महिला महाविद्यालय में अभिव्यक्ति कार्यक्रम का हुआ शानदार आयोजन

VCW: शिक्षा विभाग के तत्वावधान मे आयोजित ‘शिक्षाकुंर सह अभिव्यक्ति-2024’ नवप्रवेशी छात्राओं के स्वागत कार्यक्रम मे छात्राओं की मनमोहक प्रस्तुति

whatsapp channel

रिपोर्ट: डॉ राम शंकर सिंह
वाराणसी, 09 मई:
शिक्षा विभाग, वसंत महिला महाविद्यालय ( VCW ) राजघाट के द्वारा नवप्रवेशी छात्राओं के स्वागत मे, शानदार कार्यक्रम आयोजित की गई. बी.एड. एवं एम.एड. प्रथम वर्ष की छात्राओं द्वारा ‘शिक्षाकुंर सह अभिव्यक्ति – 2024’ शीर्षक स्वागत कार्यक्रम की मुख्य अतिथि प्राचार्या प्रोफेसर अलका सिंह थीं , जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता किया ख्याति प्राप्त शिक्षाविद् प्रोफ़ेसर सुजाता साहा ने.

कार्यक्रम मे बी.एड. एवं एम. एड. प्रथम वर्ष की नवप्रवेशी छात्राओं ने बहुमुखी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सबका मन मोह लिया. छात्राओं ने इस अवसर पर गीत, राजस्थानी एकल नृत्य (संध्या तिवारी) समूह नृत्य तथा समसामयिक विषयों पर कविता पाठ की सुन्दर प्रस्तुति से सबका ध्यान आकर्षित किया. अवसर पर नवप्रवेशी छात्राओं ने वरिष्ठ छात्राओं के हाथों पर आकर्षक मेहंदी भी रचाई.

यह भी पढ़ें:- Padma Awards: राष्ट्रपति भवन में आयोजित नागरिक अलंकरण समारोह में राष्ट्रपति ने पुरस्कार प्रदान किए, पूरी लिस्ट यहाँ पढ़ें..

स्वागत कार्यक्रम मे वरिष्ठ छात्राओं ने अपने अनुभवों को साझा करते हुए नवप्रवेशी छात्राओं का मार्गदर्शन कर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया. कार्यक्रम का संयोजन प्रोफेसर आशा पांडेय, डॉ. विभा सिंह पटेल, डॉ. प्रवीण कुमार एवं डॉ. पूनम श्रीवास्तव ने किया. अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्या प्रोफेसर अलका सिंह एवं शिक्षा विभाग प्रमुख प्रोफेसर सुजाता साहा ने छात्राओं का उत्साहवर्धन किया. नव प्रवेशी छात्राओं की सराहना में केक भी काटा गया.

buyer j ads

स्वागत कार्यक्रम मे विभाग के डॉ. जय सिंह, रंजीता मराक, डॉ. दिलीप कुमार सिंह, स्वाति सिंह आदि प्राध्यापकगण उपस्थित रहे l कार्यक्रम का सुन्दर संचालन बी.एड. चतुर्थ सेमेस्टर की छात्रा वसुंधरा गौतमी एवं सुनिधि ने किया एवं धन्यवाद ज्ञापन रिया रॉय द्वारा दिया गया.

देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें