Iran President News: ईरान के राष्ट्रपति इब्राहीम रईसी का हेलिकॉप्टर क्रैश में मौत
Iran President News: अजरबैजान के घने पहाड़ी इलाके में रविवार को हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया था।
ईरान, 20 मई: Iran President News: ईरान से बड़ी और दुखद खबर है कि ईरान के राष्ट्रपति इब्राहीम रईसी और उनके साथ विदेश मंत्री की अजरबैजान के पहाड़ी इलाके में रविवार को हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया था ।
ईरानी मीडिया के अनुसार दोनों की मौत हो चुकी है हेलिकॉप्टर के टुकड़े टुकड़े होकर मलवे में बदल चुका है एक्स हैंडल के रिपोर्ट के अनुसार शव को पहचान पाना मुश्किल हो गया है। हेलिकॉप्टर का मलवा मिल चुका है। हेलिकॉप्टर में इब्राहीम रईसी, विदेश मंत्री के साथ और अन्य ऑफिसर भी सवार थे।
यह भी पढ़ें:- PM Modi Speech: ममता बनर्जी वोट बैंक के लिए हमारे संतों को गालियां दे रही है: पीएम मोदी
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करेंBREAKING: MANY BODIES OF THOSE DIED IN IRAN PRESIDENT RAISI HELICOPTER CRASH HAVE BEEN BURNT AND CANNOT BE IDENTIFIED pic.twitter.com/ilM0ohOmnZ
— Sulaiman Ahmed (@ShaykhSulaiman) May 20, 2024