train 6

Okha-Gandhigram special train: ओखा-गांधीग्राम स्पेशल ट्रेन के समय में परिवर्तन

राजकोट, 26 जुलाई: Okha-Gandhigram special train: यात्रियों की सुविधा के लिए पश्चिम रेलवे द्वारा ओखा-गांधीग्राम साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन के समय मे 04 अगस्त, 2024 से परिवर्तन करने का निर्णय लिया गया है। इस ट्रेन के परिवर्तित समय का विवरण इस प्रकार हैः

ट्रेन नंबर 09436 ओखा-गांधीग्राम साप्ताहिक स्पेशल 04.08.2024 से अगली सूचना तक ओखा स्टेशन से प्रति रविवार 23:50 बजे की जगह अब 19.05 बजे प्रस्थान करेगी, राजकोट उसी दिन 04.18 बजे की जगह 23.40 बजे पहुंचेगी और गांधीग्राम अगले दिन 11.50 बजे की जगह 07.40 बजे पहुंचेगी।

इस ट्रेन के मार्ग में आने वाले अन्य स्टेशनों के समय में भी परिवर्तन किया गया जिसकी विस्तृत जानकारी यात्री वेबसाइट www.enquiry.indianrail.gov.in से प्राप्त कर सकते हैं।

देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें