Canceled Train Update: साणंद स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण कुछ ट्रेनें निरस्त रहेगी

राजकोट, 17 जुलाई: Canceled Train Update: पश्चिम रेलवे के अहमदाबाद मंडल पर अहमदाबाद-विरमगाम सेक्शन में DFCCIL के साणंद (दक्षिण) स्टेशन से साणंद स्टेशन की कनेक्टिविटी के संबंध में नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते राजकोट मंडल से चलने/गुजरने वाली कुछ ट्रेनें निरस्त रहेगी। इन ट्रेनों का विवरण इस प्रकार है:
निरस्त ट्रेनें:-
- 20 और 21 जुलाई, 2024 की ट्रेन संख्या 19119 गांधीनगर कैपिटल-वेरावल एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
- 19 और 20 जुलाई, 2024 की ट्रेन संख्या 19120 वेरावल-गांधीनगर कैपिटल एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
- 19 और 20 जुलाई, 2024 की ट्रेन संख्या 22959 वडोदरा-जामनगर इंटरसिटी एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
- 20 और 21 जुलाई, 2024 की ट्रेन संख्या 22960 जामनगर-वडोदरा इंटरसिटी एक्सप्रेस निरस्त रहेगी। ट्रेनों के परिचालन, समय, ठहराव और संरचना से सम्बंधित विस्तृत जानकारी के लिए यात्री www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।