Ajay Rai Nomination

Ajay Rai Nomination: वाराणसी मे इण्डिया गठबंधन के प्रत्याशी अजय राय के समर्थन मे उमड़ा जनसैलाब

Ajay Rai Nomination: नामांकन के चौथे दिन अजय राय ने दाखिल किया अपना नॉमिनेशन, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को देंगें टक्कर

Ajay Rai Nomination: बेनियाबाग़ स्थित लोकबंधु राजनारायण की प्रतिमा को माल्यार्पण कर, हज़ारों लोगों की जुलूस के साथ, साइकिल पर सवार होकर नामांकन दाखिल करने पहुंचे प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय

whatsapp channel

रिपोर्ट: डॉ राम शंकर सिंह
वाराणसी, 09 मई:
Ajay Rai Nomination: लोकसभा चुनाव मे देश की सर्वाधिक हॉट सीट वाराणसी मे, इण्डिया गठबंधन के प्रत्याशी अजय राय के नामांकन जुलूस मे सड़को पर जन सैलाब उमड़ पड़ा. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को वाराणसी लोकसभा क्षेत्र मे, जबरदस्त टक्कर देने के लिए, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय के समर्थन मे बेनियाबाग़ स्थित लोकबंधु राजनारायण पार्क से निकला नामांकन जुलूस मे उमड़े भारी भीड़ ने, शहर को जाम कर दिया. अजय राय लोकबंधु की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर, हज़ारों लोगों के उमड़े जनसैलाब के साथ, कलेक्ट्रेट मे अपना नॉमिनेशन किया.

नामांकन के चौथे दिन इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी और प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अजय राय के समर्थन मे सुबह से ही बेनियाबाग़ मे भीड़ जुटने लगी थी. पूर्वान्ह 10 बजे तक बेनिया जाने वाली सड़के अजय राय के समर्थको से पट गई. इण्डिया गठबंधन के सभी दलों के शहर और जिलाध्यक्ष के साथ उन दलों के समर्थकों की भीड़, कांग्रेस के समर्पित कार्यकर्ताओं और अजय राय के व्यक्तिगत व्यवहार के कायल समर्थकों ने नामांकन जुलूस को ऐतिहासिक बना दिया.

यह भी पढ़ें:-Padma Awards: राष्ट्रपति भवन में आयोजित नागरिक अलंकरण समारोह में राष्ट्रपति ने पुरस्कार प्रदान किए, पूरी लिस्ट यहाँ पढ़ें..

नामांकन जुलूस मे अजय राय साइकिल पर सवार, माथे पर बाबा का चन्दन लगाये सबसे आगे चल रहे थे. उनके साथ जुलूस मे शामिल हज़ारों की भारी भीड़ मे, विभिन्न पार्टियों के कार्यकर्ताओ के अलावा भूमेश्वर समाज के राष्ट्रीय और प्रादेशिक पदाधिकारियों के साथ, हज़ारों की संख्या मे शामिल समाज के उत्साही नौजवानों की उपस्थिति ने, नामांकन जुलूस को आम जनता मे चर्चा का विषय बना दिया.

भूदेव समाज के नेतृत्व मे पूर्वांचल और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के हर क्षेत्र के नौजवानों ने, अजय राय के नामांकन जुलूस मे हज़ारों की संख्या मे शामिल होकर, समाज की एकजुटता का जबरदस्त प्रदर्शन किया. जुलूस मे समाजवादी पार्टी, आप, अपना दल कमेरा वादी आदि दलों के पदाधिकारी तथा कार्यकर्ता शामिल रहे. भूमेश्वर समाज के पदाधिकारियों प्रेम प्रकाश नारायण सिंह, राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ के एन राय, डॉ सदानंद राय, सुधीर राय, प्रमोद दीक्षित, वशिष्ठ मुनि राय, डॉ सतीश कुमार, ललितेश्वर कुमार, अरुण कुमार राय, मुन्ना राय, अनिल राय, प्रमोद राय, सुधांशु शेखर, विजय राय,विनय राय, विनोद राय, अशोक राय आदि शामिल रहे.

buyer j ads

गठबंधन के प्रत्याशी अजय राय ने वाराणसी के जिला निर्वाचन अधिकारी एस राजलिंगम के चैम्बर मे अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. नॉमिनेशन दाखिल करने के पश्चात श्री राय ने मीडिया से बात करते हुये कहा कि, मेरे नॉमिनेशन जुलूस मे उमडे जन सैलाब ने शहर का मिजाज बता दिया है. इस बार मेरी विजय निश्चित है. काशी के देव तुल्य मतदाताओं को मै नमन करता हूं . आभार व्यक्त करता हूं.

देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें