PM Modi Varanasi Nomination: वाराणसी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लगातार तीसरी बार किया नामांकन
PM Modi Varanasi Nomination: प्रधानमंत्री ने गंगा सप्तमी और अभिजीत मुहूर्त मे नॉमिनेशन के पूर्व किया माँ गंगा का पूजन आरती तथा बाबा काल भैरव का विधिवत पूजन
पी एम अपने चार प्रस्तावकों पं गणेश्वर् शास्त्री, बैजनाथ पटेल, लालचंद कुशवाहा और संजय सोनकर के साथ पहुंचे कॉलेक्ट्रेट और निर्वाचन अधिकारी एस राजलिंगम को सौंप अपना नामांकन पत्र
- PM Modi Varanasi Nomination: नामांकन के अंतिम दिन प्रधानमंत्री के नॉमिनेशन पर उपस्थित हुए भाजपा एवं एन डी ए के सभी वरिष्ठ नेता एवं कई राज्यों के मुख्यमंत्री

रिपोर्ट: डॉ राम शंकर सिंह
वाराणसी, 14 मई: PM Modi Varanasi Nomination: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी लोकसभा सीट से लगातार तीसरी बार अपना नामांकन दाखिल किया. गंगा सप्तमी के अवसर पर अभिजीत मुहूर्त मे दाखिल किये गए नॉमिनेशन के समय उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रधानमंत्री के प्रस्तावकों गणेश्वर शास्त्री और बैजनाथ पटेल मौजूद रहे. प्रधानमंत्री मोदी वाराणसी से वर्तमान सांसद और उम्मीदवार हैं.
प्रधानमंत्री के नॉमिनेशन को भव्य और ऐतिहासिक बनाने हेतु एन डी ए के घटक दलों के सभी शीर्ष नेतृत्व के साथ, मोदी कैबिनेट के कई वरिष्ठ मंत्री गण, एक दर्ज़ेन राज्यो के मुख्यमंत्री एवं अन्य विशिष्ट जन नामांकन स्थल पर मौजूद रहे. उन्होंने जिला निर्वाचन अधिकारी एस राजलिंगम के समक्ष अपना नामांकन पत्र सौंपा. नामांकन कक्ष मे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उम्मीदार के प्रस्तावकों गणेश्वर शास्त्री एवं बैजनाथ पटेल मौजूद रहे.

नॉमिनेशन के पश्चात प्रधानमंत्री मोदी ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी, प्रदेश अध्यक्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह ,मुख्यमंत्री गण मोहन यादव, पुष्कर सिंह धामी, एवं अन्य वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात की.
प्रधानमंत्री के नॉमिनेशन को ऐतिहासिक और विशिष्ट बनाने हेतु एन डी ए के घटक दलों के शीर्ष नेतृत्व एन चंद्राबाबू नायडू, प्रफुल्ल पटेल, रामदास आठवले, एक नाथ शिंदे, कोनार्ड सिंगमा, चिराग पासवान, उपेंद्र कुशवाहा, अनुप्रिया पटेल, जयंत चौधरी, ओमप्रकाश राजभर, जीतन राम मांझी, डॉ संजय निषाद, पवन कल्याण, ए रामदास, जी के वासन, देवनाथ यादव, तुषार वेल्लापाली, अतुल वोरा, पशुपति पारस आदि नेता विशेष रूप से मौजूद थे.

नामांकन के पूर्व प्रधानमंत्री मोदी ने दशाश्वमेध घाट पर गंगा पूजन और आरती की. इसके बाद मोटर बोट से नमो घाट आये. यहॉ से काफिले के साथ काशी के कोतवाल बाबा काल भैरव की पूजन और आरती किया. तत्पश्चात प्रधानमंत्री का विशाल काफिला नॉमिनेशन के लिए, कॉलेक्ट्रेट के लिए रवाना हुआ. इस दौरान भी सड़क के दोनों और हज़ारों की संख्या मे उपस्थित जनता ने पुष्प वर्षा की और अबकी बार, 400 के पार… , हर हर मोदी… घर घर मोदी के नारे लगाये.
नामांकन के पश्चात प्रधानमंत्री का काफिला सिगरा स्थित अत्याधुनिक रुद्राक्ष सेंटर पहुंचा. यहाँ पर प्रधानमंत्री मोदी ने वाराणसी के लगभग 1500 प्रबुधजनो और भाजपा के कार्य कर्ताओं को संबोधित किया.
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें