train coach 884 x 497

Sabarmati-Haridwar Train: साबरमती और हरिद्वार के बीच समर स्पेशल ट्रेन, पढ़ें पूरी जानकारी

Sabarmati-Haridwar Train: पश्चिम रेलवे चलायेगी साबरमती और हरिद्वार के बीच समर स्पेशल ट्रेन

whatsapp channel

अहमदाबाद, 10 मई: Sabarmati-Haridwar Train: पश्चिम रेलवे द्वारा यात्रियों की मांग एवं सुविधा को ध्यान में रखते हुए साबरमती और हरिद्वार के बीच समर स्पेशल ट्रेन विशेष किराये पर चलाने का निर्णय लिया गया है। जिसका विवरण इस प्रकार है:

• ट्रेन संख्या 09425/09426 साबरमती-हरिद्वार-साबरमती स्पेशल (कुल 8 फेरे)

ट्रेन संख्या 09425 साबरमती-हरिद्वार स्पेशल 14,17,20 और 23 मई 2024 को साबरमती से 18.45 बजे प्रस्थान करेगी तथा अगले दिन 19.00 बजे हरिद्वार पहुंचेगी। इसी तरह ट्रेन संख्या 09426 हरिद्वार-साबरमती स्पेशल 15,18,21 और 24 मई 2024 को हरिद्वार से 21:45 बजे प्रस्थान करेगी तथा अगले दिन 21:30 बजे साबरमती पहुंचेगी।

buyer j ads


मार्ग में दोनों दिशाओं में यह ट्रेन महेसाणा, पालनपुर, आबूरोड, जवाई बांध, फालना, रानी, मारवाड़, अजमेर, किशनगढ़, फुलेरा, रींगस, नीम का थाना, नारनौल, रेवाड़ी, गुड़गाँव, दिल्ली केंट, दिल्ली, गाजियाबाद, मेरठ, मुजफ्फरनगर एवं रुड़की स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में थर्ड एसी, स्लीपर एवं जनरल श्रेणी के कोच रहेंगे।

यह भी पढ़ें:- Ajay Rai Nomination: वाराणसी मे इण्डिया गठबंधन के प्रत्याशी अजय राय के समर्थन मे उमड़ा जनसैलाब

ट्रेन संख्या 09425 की बुकिंग 11 मई, 2024 से यात्री आरक्षण केन्द्रों और आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर शुरू होगी। ट्रेनों के परिचालन समय, ठहराव और संरचना से सम्बंधित विस्तृत जानकारी के लिए यात्री
www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।

देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें