Food suply machine

Food supply machine: वाराणसी में अन्नपूर्ति मशीन का हुआ शुभारम्भ

Food supply machine: खाद्यान्न वितरण में और अधिक पारदर्शिता एवं सुगमता के उद्देश्य से “अन्नपूर्ति मशीन” की स्थापना की गयी है- रविन्द्र जायसवाल

रिपोर्ट: डॉ राम शंकर सिंह
वाराणसी, 18 दिसंबर:
Food supply machine: वाराणसी में अन्नपूर्ति मशीन का शुभारंम हुआ. उत्तर प्रदेश के स्टांप एवं न्यायालय पंजीयन शुल्क राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रविंद्र जायसवाल ने कलेक्ट्रेट प्रखण्ड शिवपुर में बृजमोहन प्रसाद मौर्य उचित दर विक्रेता दुकान संख्या 421 में स्थापित प्रथम “अन्नपूर्ति मशीन” का विधिवत उद्घाटन किया।

इस अवसर पर उन्होंने नये चयनित राशन कार्ड लाभार्थी श्वेता देवी, पुष्पा देवी, गुडिया पाल, नेहा देवी, रीता देवी, सरिता देवी, रूबीना बेगम, चिन्ता देवी, इन्दू विश्वकर्मा व मुन्नी देवी आदि को राशनकार्ड के साथ कतिपय राशनकार्डो खाद्यान्न का वितरण भी किया।

मंत्री रविंद्र जायसवाल ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री भारत सरकार एवं मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा कोरोना काल से ही लगातार आवश्यक वस्तुओं का वितरण पारदर्शी तरीके से लाभार्थियों में कराया जा रहा है। खाद्यान्न वितरण में और अधिक पारदर्शिता एवं सुगमता के उद्देश्य से “अन्नपूर्ति मशीन” (Food supply machine) की स्थापना की गयी है, जिसके द्वारा राशनकार्ड धारकों को उनके राशनकार्ड पर देय अनुमन्य खाद्यान्न अन्नपूर्ति मशीन से प्राप्त होगा।

Advertisement

कार्यक्रम में मुख्य रूप से पार्टी पदाधिकारी अरिवन्द सिंह, वरिष्ठ नेता जगदीश त्रिपाठी, रोहित मिश्रा (पार्षद), उमेश चन्द्र मिश्रा जिला पूर्ति अधिकारी, पृथ्वी राज क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी, नम्रता श्रीवास्तव, डा० नेहा सक्सेना पूर्ति निरीक्षक, कृष्णा शर्मा आपूर्ति लिपिक आदि उपस्थित रहें।

क्या आपने यह पढ़ा:PAC Foundation Day: वाराणसी की 34 वीं वाहिनी पी ए सी को मुख्यमंत्री ने किया पुरस्कृत

Hindi banner 02