Vasanata collage

वाराणसी में राष्ट्रीय सेवा योजना National Service Scheme के अंतर्गत मनाया गया आज़ादी का अमृत महोत्सव

  • वी सी डब्ल्यू की छात्राओं ने प्रस्तुत किए शानदार कार्यक्रम
  • प्रोग्राम ऑफिसर डॉ बिलंबिता ने छात्राओं में भरा आज़ादी का जज्बा

रिपोर्ट : डॉ राम शंकर सिंह

वाराणसी, 27 जनवरी: National Service Scheme: राष्ट्रीय स्वतंत्रता आंदोलन में अनगिनत देशभक्तो की कुर्बानियों के परिणाम स्वरुप हमें मिली है आज़ादी . भारत की आज़ादी को अक्षुण और जीवंत बनाये रखने की जिम्मेदारी नई पीढ़ी के कंधो पर है .उक्त विचार वसंत महिला महाविद्यालय Vasanta College for women राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में आयोजित आज़ादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम में प्रोग्राम ऑफिसर डॉ बिलंबिता बानी सुधा ने व्यक्त किये .

वसंत महिला महाविद्यालय, Vasanta college for women राजघाट की राष्ट्रीय सेवा योजना (National Service Scheme) के अंतर्गत आज़ादी के अमृत महोत्सव को धूम धाम से मनाया गया. 73 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित इस समारोह में महाविद्यालय की कई छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की बेहतरीन प्रस्तुति की। प्रारम्भ में कार्यक्रम अधिकारी एवं संगीत विभाग की प्रवक्ता डॉ. बिलम्बिता बानी सुधा ने स्वागत भाषण के द्वारा आज़ादी के महत्व पर विस्तार से प्रकाश डाला .

कार्यक्रम में बहुमुखी प्रतिभा की धनी 20 से अधिक छात्राओं ने राष्ट्र भक्ति से पूर्ण शानदार प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में सर्वप्रथम अदिति गुप्ता ने पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से ख्याति स्वतंत्रता सेनानियों के बारे में जानकारी दी। तत्पश्चात ममता यादव, हर्षा प्रिया , नैंसी सोनी, वर्षा गुप्ता , नेहा यादव आदि ने भाषण, देशभक्ति गीत , कविता आदि कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी।

कार्यक्रम का सफल संचालन संगीत विभाग की प्रतिभाशाली छात्रा नन्दिनी चौरसिया और राजनीति विभाग की छात्रा श्रेष्ठा सिंह ने किया। इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी डॉ. मोहम्मद अख्तर (उर्दू विभाग ) , डॉ. वेद प्रकाश रावत (मनोविज्ञान विभाग) और डॉ. राजेश चौधरी (हिन्दी विभाग) ने छात्राओं का उत्साहवर्धन किया। अंत में धन्यवाद ज्ञापन अर्थशास्त्र विभाग की डॉ. प्रीति सिंह ने किया.

यह भी पढ़ें:गुमनाम पतझड़ के (Gumnam Patajhad ke)

Hindi banner 02