timothy eberly HUiNRjXr bQ unsplash

गुमनाम पतझड़ के (Gumnam Patajhad ke)

Varun singh Gautam
वरुण सिंह गौतम
रतनपुर बेगूसराय बिहार

मै गुमनाम बन चला इस पतझड़ के (Gumnam Patajhad ke)
किस करीनों से कहूँ क्या गुमशुम व्यथाएँ ?
तस्वीर भी टूटी किस दर्रा में फँसी जा
खोजूँ , विकलता के किस ओर गयी उमड़

टेढ़ी – मेढ़ी लकीर भी हक नहीं लगाती चलूँ किस ओर ?
आँशू भी टुबूक – टुबूक गिर रही नयनों से धार
यह धार बह चली सब , अब ये भी सुकून नहीं
सुनसान राहों में मैं अकेला , कोई पूछें नहीं , बस अकेला

मत रोक मेरे तरंगिनि हृदय को , जानें दो , जानें दो…..
किन्तु फिर भी छोड़ चलें वों किस गति , वक्त भी गई बीत ?
वक्त बह चली धूल के गर्दिशों में नहीं मेरे कोई सहारा
एकान्त , अंधेरी राहों में न कोई दिखा छिद्र – सी प्रकाश

लौटू भी कैसे मंजिल भी घूम गई इन गर्दिशों के कण में
ढूंढते ढूंढते थक गया , अब वक्त भी चला इंतकाल की ओर
स्वप्न भी धुंधली – सी , न दिखा सांस भी गुम गई किस किनारे में ?
पल – पल भी विकलता थी , तोय – वात भी नहीं , यह दोज़ख या बिहिश्त

याद क्यों करूँ वो खल जहाँ मिली तिमिर ही तिमिर सन्ताप असह्य ?
दर – दर भटका उस ओक – यह ओक शोणित सदा मैं , जानें मुझे कौन ?
खौफ – सी थी मेरी केतन , अर्क तो मेरी पर के गो प्रतीर
मीत मेरी अवपात बचा जो मिली उस अंधेरी असित रन्ध्रों में

*******

*हमें पूर्ण विश्वास है कि हमारे पाठक अपनी स्वरचित रचनाएँ ही इस काव्य कॉलम में प्रकाशित करने के लिए भेजते है।
अपनी रचना हमें ई-मेल करें writeus@deshkiaawaz.in

यह भी पढ़ें:-Self respect: स्वयं को एक वीर योद्धा बनाए…

Banner Still Hindi