varanasi high rise building

Multi-storey building: वाराणसी विकास प्राधिकरण के द्वारा बहुमंजिले भवन को मात्र 98 घंटे मे मिली स्वीकृति

Multi-storey building: दांदूपुर मे 392 फ्लैट्स की ग्रुप हाऊसिंग की स्वीकृति से प्राधिकरण के खाते मे जमा हुये 4.84 करोड़ रूपये

whatsapp channel

रिपोर्ट: डॉ राम शंकर सिंह
वाराणसी, 02 मई:
Multi-storey building; वाराणसी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग के निदेशानुसार गुरुवार को एक बहुमंजिले भवन को मात्र 98 घंटे मे स्वीकृति प्रदान की गई. इस त्वरित करवाई से प्राधिकरण के खाते मे 4.84 करोड़ रूपये जमा हुये.

उक्त बहुमंजिले भवन की स्वीकृति हेतु प्राप्त होने के पश्चात, मात्र 98 घंटे में कार्यवाही करते हुए राजस्व ग्राम दानदूपुर के 12129 वर्ग मीटर भूखण्ड पर 45 मीटर ऊंचे 392 फ्लैट्स की ग्रुप हाउसिंग को वा०वी०प्रा० द्वारा स्वीकृति प्रदान की गई.

यह भी पढ़ें:- Parcel blast 2 death: गुजरात: पार्सल खोलते ही हुआ जोरदार धमाका, पिता- बेटी की मौत

उपरोक्त स्वीकृति से प्राधिकरण को लगभग 4.84 करोड़ का राजस्व प्राप्त होगा. वी डी ए के उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग ने आम जनता से अनुरोध किया है कि मानचित्र स्वीकृति के उपरांत ही भवन निर्माण करें.

देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें