train 4

Summer Train: 30 अप्रैल को वेरावल से सालारपुर के लिए चलेगी “समर स्पेशल ट्रेन” की एक ट्रिप

Summer Train: टिकटों की बुकिंग 30 अप्रैल से

whatsapp channel

राजकोट, 29 अप्रैल: यात्रियों की सुविधा हेतु पश्चिम रेलवे द्वारा वेरावल और सालारपुर के बीच विशेष किराए पर “समर स्पेशल ट्रेन” की एक ट्रिप चलाने का निर्णय लिया गया है। विवरण इस प्रकार है:

ट्रेन नंबर 09555/09556 वेरावल-सालारपुर-वेरावल स्पेशल ट्रेन

ट्रेन नंबर 09555 वेरावल-सालारपुर “समर स्पेशल ट्रेन” 30.04.2024 को वेरावल से 22.20 बजे प्रस्‍थान करेगी और दो दिन बाद गुरूवार को सुबह 10.30 बजे सालारपुर स्टेशन पहुंचेगी। यह ट्रेन मात्र एक दिवस अर्थात् 30.04.2024 को वेरावल स्टेशन से चलेगी। इसी प्रकार, ट्रेन नंबर 09556 सालारपुर-वेरावल “समर स्पेशल ट्रेन” 02.05.2024 को सालारपुर स्टेशन से दोपहर 13.30 बजे प्रस्थान करेगी और दो दिन बाद शनिवार को प्रातः 04.20 बजे वेरावल पहुंचेगी। यह ट्रेन भी मात्र एक दिवस के लिए चलेगी।

यह ट्रेन दोनों दिशाओं में जूनागढ़, राजकोट, वांकानेर, सुरेन्द्रनगर, विरमगाम, चांदलोडिया (बी), मेहसाना, मारवाड, ब्यावर, अजमेर, किशनगढ़, जयपुर, दौसा, बांदीकुई, भरतपुर, आगरा फोर्ट, तुंडला, इटावा, रूरा, कानपुर सेन्ट्रल एवं लखनऊ स्टेशनों पर रूकेगी। इस ट्रेन में स्लीपर एवं सेकेंड क्लास सीटिंग कोच शामिल हैं।

ट्रेन नंबर 09555 वेरावल-सालारपुर स्पेशल ट्रेन की बुकिंग 30.04.2024 को यात्री आरक्षण केन्‍द्रों और आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर शुरू होगी। यात्री इस ट्रेन के परिचालन समय, ठहराव और संरचना से सम्बंधित विस्तृत जानकारी के लिए वेबसाइट www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।

देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें