Mau 1

Mau sparsh leprosy awareness form: मऊ जिले के हर ब्लॉक तक पहुंचा स्पर्श कुष्ठ जागरूकता प्रपत्र

Mau sparsh leprosy awareness form: प्रपत्रों में कुष्ठ रोग जागरूकता संबंधी दिशा-निर्देश दिए गए

मऊ, 27 जनवरीः Mau leprosy awareness form: स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान से संबंधित सभी प्रपत्र बुधवार को जिले के सभी ब्लॉक पर पहुंचा दिए गए हैं। यह प्रपत्र बृहस्पतिवार को ग्राम स्तर वितरित भी कर दिए जाएंगे। इन प्रपत्रों में कुष्ठ रोग जागरूकता संबंधी दिशा-निर्देश दिए गए हैं। यह जानकारी डॉ कृष्णा यादव, जिला परामर्शदाता, कुष्ठ रोग ने दी है।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ श्याम नारायण दुबे ने बताया कि इस रोग के संक्रमण का कारण रोगाणु या बैक्टीरिया जिसे माईकोबैक्टीरियम लेप्री कहा जाता है, संक्रमण का कारण बनता है। कुष्ठ रोग (Mau sparsh leprosy awareness form) का उपचार संभव है लेकिन इलाज में देरी होने से विकलांगता हो सकती है।

पिछले सत्र में कुल 67 कुष्ठ (Mau sparsh leprosy awareness form) के मरीज मिले, इस वर्ष 2020-21 दिसम्बर तक चले कुष्ठ रोगी खोजी अभियान में 54 कुष्ठ के रोगी मिले। वहीं इस बार कोई कुष्ठ रोग से विकलांग हुआ रोगी नहीं मिला। साथ ही नए कुष्ठ रोगियों के घरों में आर-सिन (R-cin) कैप्सूल खिलाने के निर्देश दिये गये हैं।

जिला कुष्ठ (Mau sparsh leprosy awareness form) रोग अधिकारी और नोडल डॉ श्रवण कुमार ने बताया कि कुष्ठ रोगियों की पहचान बहुत ही आसान है शरीर की चमड़ी पर हल्के रंग का समतल या उभरा हुआ चकत्ता, चमड़ी का वह भाग जिसमें सूनापन हो, हाथ पैर की नसों में मोटापा, सूजन या झनझनाहट, चकत्ता जिसमें पसीना ना आता हो, हाथ पैर के तलवे में सून्नपन, हाथ पैर में अपने आप छालों का पड़ना।

क्या आपने यह पढ़ा….. Know about your divert train route: राजकोट डिवीजन की यह ट्रेनें 6 फरवरी तक आंशिक रूप से परिवर्तित मार्ग से चलेंगी

शरीर पर गांठ और तैलीय लाल रंग की सूजी हुई त्वचा, हल्के रंग, तैलीय लाल रंग, चिकना सूजा हुआ चेहरा, कान का निचला हिस्सा मोटा हो जाना व गांठ का पड़ जाना, घाव जो इलाज के बाद ठीक ना होता हो, घाव जिसमें दर्द ना होता हो। पैर की उंगली में टेढ़ापन, हाथ व पैर से पूरी क्षमता से काम का ना होना, आंख बंद करने में परेशानी हो तथा बाल कम होने लगना या झड़ना इत्यादि हैं।

जिला कुष्ठ रोग परामर्शदाता डॉ कृष्णा यादव ने बताया कि जनपद के सभी ब्लाकों पर कुष्ठ जागरूकता अभियान संबंधित प्रपत्र (Mau sparsh leprosy awareness form) जिला कुष्ठ समिति द्वारा भेज दिया गया है, जिसमें हाथ मिलायें, कुष्ठ मिटाएं। जन-जन तक दे दो संदेश कुष्ठ रोग मुक्त हो देश-प्रदेश का नारा भी लिखा है। जन-जन के सहयोग की शक्ति से कुष्ठ मिटे हर बस्ती से। दाग चकत्ता सुन्न निशान कुष्ठ रोग की है पहचान। कुष्ठ रोग पाप नहीं यह कोई अभिशाप नहीं। जिलाधिकारी द्वारा सभी के लिए दिए गए और भी संदेश जो आगामी अभियान के दौरान पढ़े जाएंगे और बताएं जाएंगे।

Hindi banner 02