president at ayodhya

President had darshan of Shri Ram: राष्ट्रपति ने अयोध्या में प्रभु श्री राम के किये दर्शन 


President had darshan of Shri Ram: राम मंदिर भारतीय समाज और संस्कृति के आदर्शों का जीवंत प्रतीक है: राष्ट्रपति मुर्मु

  • राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु ने (1 मई, 2024) अयोध्या का दौरा किया।
whatsapp channel

अयोध्या, 02 मई: President had darshan of Shri Ram: महामहिम राष्ट्रपति ने प्रभु श्री राम मंदिर के दर्शन और आरती की। दर्शन करने के बाद राष्ट्रपति ने एक ट्वीट साझा करते हुए कहा कि उन्हें प्रभु श्री राम के दिव्य बाल स्वरूप को देखने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। उन्होंने कहा कि राम मंदिर भारतीय समाज और संस्कृति के आदर्शों का जीवंत प्रतीक है। राम मंदिर लोगों को सभी के कल्याण हेतु काम करने के लिए प्रेरित करता रहेगा। उन्होंने प्रभु श्री राम का आशीर्वाद लिया और सभी नागरिकों की समृद्धि के लिए प्रार्थना की।

इससे पहले महामहिम राष्ट्रपति ने श्री हनुमान गढ़ी मंदिर जाकर दर्शन व आरती की। राम मंदिर जाने से पहले वह सरयू नदी के घाट पर आरती में भी शामिल हुईं।

यह भी पढ़ें:-Nomination for Padma Award-2025: पद्म पुरस्‍कार-2025 के लिए नामांकन शुरू

महामहिम राष्ट्रपति ने कुबेर टीला में भी पूजा अर्चना की और दिव्य पक्षी जटायु की प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए, जो हमारी परंपरा में देवताओं, मनुष्यों और अन्य प्राणियों के बीच सामूहिक कल्याण के मूल्यों के प्रतीक के रूप में बेहद पूजनीय हैं।

देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें