varanasi ganga ghat

State Export Award Scheme: राज्य निर्यात पुरस्कार योजना हेतु आवेदन की अंतिम तिथि 30 जून

State Export Award Scheme: वाराणसी के निर्यातक आवेदन हेतु निर्यात प्रोत्साहन ब्यूरो में करें पंजीकरण, पिछले 2 वर्ष में प्रत्येक वर्ष 30 लाख से ऊपर का निर्यात होना जरुरी

whatsapp channel

रिपोर्ट: डॉ राम शंकर सिंह
वाराणसी, 01 मई:
State Export Award Scheme: प्रार्थना-पत्र देने हेतु वही निर्यातक कम्पनियां / इकाईयां पात्र होंगी जिनका निर्यात प्रोत्साहन ब्यूरो में पंजीकरण होगा तथा गत दो वर्षों में कम से कम रु० 30.00 लाख का प्रत्येक वर्ष अलग-अलग निर्यात रहा हो। जिसकी पुष्टि हेतु सी०ए०/ बैंक से प्राप्त प्रमाण-पत्र प्रस्तुत करना होगा।

यह भी पढ़ें:- Nomination for Padma Award-2025: पद्म पुरस्‍कार-2025 के लिए नामांकन शुरू

जनपद के समस्त निर्यातकों को सूचित किया गया है कि वे अपना आवेदन पत्र समस्त आवश्यक प्रपत्रों के साथ दिनांक 30 जून तक कार्यालय- उपायुक्त उद्योग, जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र, लहरतारा वाराणसी में प्रस्तुत करें. योजना का विस्तृत विवरण एवं आवेदन पत्र का प्रारूप निर्यात प्रोत्साहन ब्यूरों, उ०प्र० की वेबसाईट – http://www.epbupindia.com पर उपलब्ध है, जिसे कार्यालय उपायुक्त उद्योग, जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र, लहरतारा, वाराणसी से भी प्राप्त किया जा सकता है.

देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें