train coach inside

Sabarmati-Patna train on 25th: 25 अप्रैल को साबरमती से पटना के लिए स्पेशल ट्रेन चलेगी

Sabarmati-Patna train on 25th: साबरमती-पटना-साबरमती स्पेशल (कुल 2 फेरे)

whatsapp channel

अहमदाबाद, 24 अप्रैल: Sabarmati-Patna train on 25th: पश्चिम रेलवे द्वारा यात्रियों की मांग एवं सुविधा को ध्यान में रखते हुए साबरमती और पटना के बीच एक और स्पेशल ट्रेन विशेष किराये पर चलाने का निर्णय लिया गया है। जिसका विवरण इस प्रकार है:

ट्रेन संख्या 09477/09478 साबरमती-पटना-साबरमती स्पेशल (कुल 2 फेरे)

ट्रेन संख्या 09477 साबरमती-पटना स्पेशल 25 अप्रैल 2024 गुरुवार को साबरमती से 23:30 बजे प्रस्थान करेगी तथा तीसरे दिन 08:30 बजे पटना पहुंचेगी। इसी तरह ट्रेन संख्या 09478 पटना-साबरमती स्पेशल 27 अप्रैल 2024 शनिवार को पटना से 11:30 बजे प्रस्थान करेगी तथा अगले दिन 19:40 बजे साबरमती पहुंचेगी।

यह भी पढ़ें:RBI action on Kotak Mahindra Bank: RBI की कोटक महिंद्रा बैंक पर नए क्रेडिट कार्ड को लेकर बड़ी कार्यवाई

मार्ग में दोनों दिशाओं में यह ट्रेन महेसाणा, पालनपुर, आबूरोड, अजमेर, फुलेरा, जयपुर, बांदीकुई, भरतपुर, अछनेरा, आगरा फोर्ट, टूंडला, कानपुर सेंट्रल, लखनऊ, सुल्तानपुर, जौनपुर सिटी, वाराणसी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, बक्सर एवं आरा स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में थर्ड एसी, स्लीपर श्रेणी एवं जनरल श्रेणी के कोच रहेंगे।

ट्रेन संख्या 09477 की बुकिंग 25 अप्रैल, 2024 से यात्री आरक्षण केन्द्रों और आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर शुरू होगी। ट्रेनों के परिचालन समय, ठहराव और संरचना से सम्बंधित विस्तृत जानकारी के लिए यात्री www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।

देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें