IED blast imphal

IED Blast: इंफाल और नागालैंड को जोड़ने वाले पल पर IED ब्लास्ट, 160 से ज्यादा ट्रक फसे

IED Blast: अज्ञात लोगों ने देर रात करीब 12.45 बजे आईईडी ब्लास्ट किया जिससे पल क्षतिग्रस्त ही गया

whatsapp channel

इंफाल, 25 अप्रैल: IED Blast: मणिपुर मे हुए विस्फोट में राष्ट्रीय राजमार्ग-2 पर एक प्रमुख पल क्षतिग्रस्त हो गया है। जिसके कारण इंफाल के लिए ले जा रहे आवश्यक चीज वस्तुओं को ले जा रहे करीब 160 ट्रक बुधवार को सेनापति जिले मे फंस गए है ।

यह भी पढे:- Pratap Dudhat’s bad statement: कांग्रेस नेता प्रताप दुधात का नपुंसकता पर घटिया बयान; वीडियो हुआ वायरल

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अज्ञात लोगों ने देर रात करीब 12.45 बजे आईईडी विस्फोट किया जिससे कांगपोकपी जिले में कोउब्रू लेईखा और सपरमीना के बीच स्थित पल क्षतिग्रस्त हो गया। विस्फोट से पल की बीच में 3 गड्ढे पड़ गये । हालाकि इस विस्फोट मे किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं मिली है।

मणिपुर सरकार ने कोई अप्रिय घटना न बने इससे बचाने के लिए एनएच 2 पर सपरमीना और कोउब्रू लेईखा के बीच भारी वाहनों के यातायात पर रोक लगा दी है। हल्के और बिना माल लदे मालवाहक और हल्के यात्री वाहन धीरे धीरे एहतियाद बरतते हुए गुजर सकते है।

देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें