Wrestling competition in varanasi

Wrestling competition in varanasi: वाराणसी मे शुरू हुआ फेडरेशन कप सीनियर कुश्ती प्रतियोगिता

Wrestling competition in varanasi: बी एच यू के एम्फिथियेटर इनडोर स्टेडियम मे, तीन दिवसीय कुश्ती प्रतियोगिता मे पूरे देश से 500 पहलवान ले रहे हैँ हिस्सा

  • Wrestling competition in varanasi: प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया सर्वेश्वरी पीठ के गुरुपद संभव राम ने किया
whatsapp channel

रिपोर्ट: डॉ राम शंकर सिंह
वाराणसी, 24 अप्रैल:
Wrestling competition in varanasi: सर्व विद्या की राजधानी काशी मे, राष्ट्रीय स्तर के पहलवान, तीन दिनों तक जोर आजमाइस करेंगे. फेडरेशन कप सीनियर कुश्ती प्रतियोगिता का शुभारम्भ, बुधवार को एम्फीथियेटर के इनडोर स्टेडियम मे हुआ. मुख्य अतिथि सर्वेश्वरी पीठ के गुरुपद संभव राम ने खिलाड़ियों से हाथ मिलाकर कुश्ती प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया.

उत्तर प्रदेश कुश्ती संघ की मेजवानी मे शुरू हुए राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता मे पूरे भारत से 500 पहलवान शिरकत कर रहे हैँ. बुधवार को क्वार्टर फाइनल मुकाबले मे उत्तराखंड के खिलाडी को हराकर, चंडीगढ़ के पहलवान हरी ने मुकाबला जीत लिया.
फेडरेशन कप राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता के आगाज के साथ ही, खेलों की दुनियां मे काशी का नाम एक बार फिर, राष्ट्रीय और अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर सुर्ख़ियों मे आ गया.

यह भी पढ़ें:- Pratap Dudhat’s bad statement: कांग्रेस नेता प्रताप दुधात का नपुंसकता पर घटिया बयान; वीडियो हुआ वायरल

यू पी कुश्ती संघ की मेजवानी मे काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के एम्फीथिएटर इनडोर स्टेडियम मे तीन दिनों तक, 500 पुरुष एवं महिला पहलवान, खिताबी टक्कर मे जबरदस्त जोर आजमाइश करते नज़र आएंगे. पहले दिन पुरुषो के फ्री स्टाइल मुकाबले हुए.

प्रतियोगिता के दूसरे दिन गुरुवार को महिला वर्ग मे विभिन्न प्रतियोगिताएं सम्पन्न होगी . अंतिम दिन शुक्रवार को ग्रीको रोमन स्टाइल के प्रतियोगिताएं सम्पन्न होंगी.

देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें