smart class room

Smart class room: केजरीवाल सरकार के सभी स्कूलों के क्लास रूम बनेंगे स्मार्ट,लगाए जाएंगे स्मार्ट बोर्ड

Smart class room: अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी से लैस सभी स्मार्ट बोर्ड, टीचिंग-लर्निंग प्रक्रिया को आनंदमय बनाने के साथ ही बच्चों को बेहतर ढंग से सीखने में करेंगे मदद- मनीष सिसोदिया

  • Smart class room: बाबा साहब का सपना पूरा करते हुए हर एक बच्चे को शानदार शिक्षा देना हमारा लक्ष्य- मनीष सिसोदिया
  • शहीद अमीर चंद एसकेवी के 16 क्लास रूम बने स्मार्ट, उपमुख्यमंत्री एवं शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने लिया जायजा

नई दिल्ली, 28 जनवरी: Smart class room: हर बच्चे को क्वालिटी एजुकेशन देने के विज़न के साथ केजरीवाल सरकार अपने स्कूलों को स्मार्ट बनाने की तैयारी में है। इसके तहत आने वाले कुछ दिनों के अंदर केजरीवाल सरकार द्वारा दिल्ली के सरकारी स्कूलों में बनाए गए 20 हजार से अधिक क्लास रूम में स्मार्ट बोर्ड लगा दिए जाएंगे। इसकी शुरूआत शंकराचार्य मार्ग स्थित शहीद अमीर चंद सर्वोदय विद्यालय से हो चुकी है। इस स्कूल के 16 क्लास रूम में स्मार्ट बोर्ड लगाकर उन्हें स्मार्ट क्लास रूम में तब्दील किया गया है। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री एवं शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने इस स्कूल का दौरा कर इसका जायजा लिया और स्मार्ट बोर्ड की कार्य प्रणाली को समझा।

Smart class room, delhi

इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि यह सभी स्मार्ट बोर्ड अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी से लैस हैं, जो न केवल टीचिंग-लर्निंग प्रक्रिया को आनंदमय बनायेंगे, बल्कि बच्चों को बेहतर ढंग से सीखने में मदद भी करेंगे और हैंड्स-ऑन लर्निंग को बढ़ावा देंगे। इसके माध्यम से टेक्नोलॉजी के इंटीग्रेशन के साथ-साथ बच्चों की सभी ऑनलाइन लर्निंग रिसोर्स तक पहुँच होगी। साथ ही, कुछ क्लास रूम में रिकॉर्डिंग के लिए आधुनिक कैमरा भी इनस्टॉल किए जाएंगे, ताकि क्लास की लाइव रिकॉर्डिंग की जा सके।

उन्होंने कहा कि पिछले कुछ सालों में दिल्ली के सरकारी स्कूलों में 20 हजार से ज्यादा नए कमरों का निर्माण किया गया है। हम चरणबद्ध तरीके से इन सभी क्लास रूम को स्मार्ट क्लास रूम में तब्दील करेंगे। साथ ही, जो क्लास रूम निर्माणाधीन हैं, उन्हें भी निर्माण कार्य पूरा होने के बाद स्मार्ट बोर्ड से लैस किया जाएगा। सभी शिक्षक स्मार्ट बोर्ड का बेहतर ढंग से प्रयोग कर सकें, इसके लिए उनकी विशेष ट्रेनिंग भी करवाई जाएगी|।

डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा कि पिछले 5-6 सालों में दिल्ली के स्कूलों का इंफ्रास्ट्रक्चर विश्वस्तरीय हो गया है। पांच साल पहले जहाँ स्कूलों में बेंच और ब्लैक-बोर्ड तक नदारद थे, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्त्व में दिल्ली सरकार उन स्कूलों को स्मार्ट बना रही है और स्मार्ट क्लास रूम से लैस कर रही है। बाबा साहब का सपना था कि हर बच्चे को अच्छी शिक्षा मिले। बाबा साहब के इसी सपने को पूरा करते हुए हमारा उद्देश्य दिल्ली के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले एक-एक बच्चे को शानदार शिक्षा देना है और हम प्रतिबद्धता के साथ इस दिशा में काम कर रहे हैं।

क्या आपने यह पढ़ा…गुमनाम पतझड़ के (Gumnam Patajhad ke)

Hindi banner 02