kushti varanasi

wrestling competition: वाराणसी मे फेडरेशन कप सीनियर कुश्ती प्रतियोगिता के दूसरे दिन बेटियों ने दिखाये दमखम

wrestling competition: बी एच यू के एम्फिथियेटर इनडोर स्टेडियम मे शुरू हुए कुश्ती प्रतियोगिता मे पूरे देश से 500 पहलवान और 50 रेफरी ले रहे हैँ हिस्सा

  • wrestling competition: प्रतियोगिता के दूसरे दिन 132 महिला कुश्ती खिलाड़ियों ने दस भारवर्ग मे आजमाया दाँव
  • प्रतियोगिता मे संयोजक राजीव सिंह रानू , द्रोणाचार्य अवार्डी महावीर प्रसाद , महासिंह राव और संपादक के एन राय रहे मुख्य रूप से उपस्थित
whatsapp channel

रिपोर्ट: डॉ राम शंकर सिंह
वाराणसी, 26 अप्रैल:
wrestling competition: फेडरेशन कप सीनियर कुश्ती प्रतियोगिता के दूसरे दिन बेटियों ने कुश्ती के अखाड़े पर, अपना अपना दमखम दिखाया. गुरुवार को एम्फीथियेटर के इनडोर स्टेडियम मे प्रतियोगिता का शुभारम्भ कार्यक्रम संयोजक राजीव सिंह रानू, द्रोणाचार्य अवार्डी महावीर प्रसाद, महासिंह राव और संपादक के एन राय ने खिलाड़ियों से हाथ मिलाकर किया.

यह भी पढ़ें:- Benefits of stale mouth water: सुबह बासी मुंह पानी पीने के हैं कई फायदे, जानिए कितने गिलास पानी पीना चाहिए?

राष्ट्रीय कुश्ती फेडरेशन के नेशनल प्रेसिडेंट संजय सिंह बबलू के निर्देश और उत्तर प्रदेश कुश्ती संघ की मेजवानी मे शुरू हुए राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता मे पूरे भारत से 500 पहलवान और अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के 50 रेफरी शिरकत कर रहे हैँ. गुरुवार को 132 महिला कुश्ती खिलाड़ियों ने दस भार वर्ग मे जबरदस्त दाँव आजमाया.

फेडरेशन कप राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता के दूसरे दिन महिला पहलवानो के प्रदर्शन ने पूर्वांचल के महिला खिलाड़ियों मे एक नया उत्साह से भर दिया. प्रतियोगिता के अंतिम दिन शुक्रवार को ख्याति प्राप्त पहलवान ग्रीको रोमन स्टाइल के प्रतियोगिताओ मे जोर आजमाइस करेंगे. प्रतियोगिता के समापन के अवसर पर विजेताओं को शील्ड और ट्रॉफी प्रदान की जाएगी.

देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें