VKM Principal Rachana Srivastava

Mathematics and statistics subject studies: वसंत कन्या महाविद्यालय मे गणित और सांख्यिकी विषय की पढ़ाई होगी शुरू

Mathematics and statistics subject studies; बी एच यू विद्वत परिषद ने दोनों नवीन विषयों को लघु कोर्स के रूप मे पढ़ाने की दी इजाजत, वर्तमान सत्र मे छात्राएं ले सकेंगी प्रवेश

whatsapp channel

रिपोर्ट: डॉ राम शंकर सिंह
वाराणसी, 26 अप्रैल:
Mathematics and statistics subject studies: काशी हिन्दू विश्वविद्यालय से सम्बद्ध वसंत कन्या महाविद्यालय मे गणित और सांख्यिकी विषयों की भी पढ़ाई शुरू होगी. बी एच यू के एकेडेमिक कौंसिल ने उक्त दोनों विषयों को लघु कोर्स के रूप मे पढ़ाने की इजाजत दे दी है. उक्त जानकारी देते हुए कॉलेज की प्राचार्या प्रोफ़ेसर रचना श्रीवास्तव ने बताया कि, दोनों नवीन विषयों की पढ़ाई वर्तमान सत्र 2024-25 से शुरू हो जाएगी.

सन् 1954 में स्थापित वसंत कन्या महाविद्यालय, कमच्छा, वाराणसी में आरंभिक काल में स्नातक स्तर पर प्राचीन भारतीय संस्कृति एवं पुरातत्व इतिहास, अंग्रेजी, हिन्दी, गृहविज्ञान,वाद्य एवं गायन संगीत , चित्रकला,दर्शनशास्त्र,संस्कृत,अर्थशास्त्र, इतिहास,राजनीतिशास्त्र,मनोविज्ञान तथा समाजशास्त्र इत्यादि कुल- 14 विषयों में अध्यापन कार्य किया जाता था।

यह भी पढ़ें:- Benefits of stale mouth water: सुबह बासी मुंह पानी पीने के हैं कई फायदे, जानिए कितने गिलास पानी पीना चाहिए?

वर्ष 2009 से स्नातकोत्तर स्तर पर अंग्रेजी, हिन्दी, गृहविज्ञान, मनोविज्ञान व समाजशास्त्र विषयों में तथा इसके पश्चात् सन् 2020 से प्राचीन भा.संस्कृति एवं पुरातत्व इतिहास, अर्थशास्त्र,इतिहास, दर्शनशास्त्र,राजनीतिशास्त्र, एवं संस्कृत आदि विषयों में स्नातकोत्तर स्तर पर कुल 11 विषयों में अध्यापन कार्य प्रारंभ किया गया। साथ ही भूगोल विषय में स्नातक की की पढ़ाई भी आरंभ की गई. वर्ष 2009 से निरंतर अंग्रेजी, हिंदी, गृह विज्ञान ,मनोविज्ञान एवं समाजशास्त्र आदि पांच विषयों में शोध कार्य भी चल रहे हैं।

इनके अतिरिक्त 2009 से इंग्लिश स्पोकन कोर्स, 2013 से फैशन डिजाइनिंग कोर्स, 2018 से मूल्य आधारित शिक्षा एवं 2022 से योग प्रशिक्षण कार्य भी अत्यंत सुचारू एवं सफलतापूर्वक संचालित किए जा रहे हैं। महाविद्यालय का पुस्तकालय समस्त विषयों से संबंधित लगभग 35000 पुस्तकों एवं सभी विषयों से संबंधित लगभग 45 पत्रिकाओं से निरंतर समृद्धि को प्राप्त कर रहा है।

प्रोफ़ेसर रचना कहा कि कॉलेज के लिये अत्यंत हर्ष का विषय है कि बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय की विद्वत परिषद द्वारा 2024 -25 सत्र से लघु कोर्स के रूप में, सांख्यिकी और गणित विषय के संचालन की भी मंजूरी दे दी गई है.

देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें