Western railway affected trains: नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य के कारण पश्चिम रेलवे की कुछ ट्रेनें होंगी प्रभावित

Western railway affected trains: उत्तर रेलवे के नई दिल्ली-गाजियाबाद जं. खंड के चंदर नगर स्टेशन पर नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य के कारण पश्चिम रेलवे की कुछ ट्रेनें होंगी प्रभावित

रिपोर्ट: राम मणि पाण्डेय
अहमदाबाद, 28 जून
: Western railway affected trains; उत्तर रेलवे के नई दिल्ली-गाजियाबाद खंड के चंदर नगर स्टेशन पर चल रहे नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य के कारण पश्चिम रेलवे की कुछ ट्रेनें 29 जून, 2022 से 02 जुलाई, 2022 तक प्रभावित रहेंगी।

पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी सुमित ठाकुर द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार इन ट्रेनों का विवरण इस प्रकार है:-

परिवर्तित मार्ग से चलने वाली ट्रेनें

  1. 29 जून, 2022 को छूटने वाली ट्रेन संख्या 12904 अमृतसर-मुंबई सेंट्रल गोल्‍डन टेम्‍पल मेल परिवर्तित मार्ग वाया साहिबाबाद-दिल्ली जं.-नई दिल्ली-हज़रत निज़ामुद्दीन के रास्‍ते चलेगी।
  2. 30 जून, 2022 को छूटने वाली ट्रेन संख्या 19019 बांद्रा टर्मिनस-हरिद्वार देहरादून एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया हज़रत निजामुद्दीन-नई दिल्ली-दिल्ली जं.-साहिबाबाद के रास्‍ते चलेगी।
  3. 1 जुलाई, 2022 को छूटने वाली ट्रेन संख्या 12903 मुंबई सेंट्रल-अमृतसर गोल्‍डन टेम्‍पल मेल परिवर्तित मार्ग वाया साहिबाबाद-दिल्ली जं.-नई दिल्ली-हज़रत निज़ामुद्दीन के रास्‍ते चलेगी।

यह भी पढ़ें:-CR ashadhi special trains: मध्य रेल इन रूटों के बीच 5 से 14 जुलाई तक चलाएगा आषाढ़ी स्पेशल ट्रेनें

Hindi banner 02