CR ashadhi special trains: मध्य रेल इन रूटों के बीच 5 से 14 जुलाई तक चलाएगा आषाढ़ी स्पेशल ट्रेनें

CR ashadhi special trains: आषाढ़ी विशेष ट्रेनों के लिए बुकिंग पहले से ही सभी कम्प्यूटरीकृत आरक्षण केंद्रों और वेबसाइट www.irctc.co.in पर शुरू हो गई

मुंबई, 28 जूनः CR ashadhi special trains: मध्य रेल, लातूर-पंढरपुर, मिरज-पंढरपुर, मिरज-कुर्दुवाड़ी, पंढरपुर-मिरज, सोलापुर-पंढरपुर, नागपुर-मिरज, नागपुर-पंढरपुर, न्यू अमरावती-पंढरपुर और खामगांव-पंढरपुर के बीच 05 जुलाई से 14 जुलाई तक आषाढ़ी स्पेशल ट्रेनें चलाएगा। जिसका विवरण इस प्रकार हैं:

1.लातूर-पंढरपुर (12 सेवाएं)

ट्रेन संख्या 01101 आषाढ़ी स्पेशल 5 जुलाई, 6 जुलाई, 8 जुलाई, 11 जुलाई, 12 जुलाई और 13 जुलाई (6 सेवाएं) को लातूर से 07.30 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन 12.25 बजे पंढरपुर पहुंचेगी। ट्रेन संख्या 01102 आषाढ़ी स्पेशल 5 जुलाई, 6 जुलाई, 8 जुलाई, 11 जुलाई, 12 जुलाई और 13 जुलाई (6 सेवाएं) को पंढरपुर से 14.32 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन 19.20 बजे लातुर पहुंचेगी।

हाल्ट: हरंगुल, औसा रोड, मुरुद, धोकी, कलांब रोड, येदशी, उस्मानाबाद, पांगरी, बरसी टाउन, शेंद्री, कुर्दुवाड़ी और मोदनिंब।
संरचना: 8 स्लीपर क्लास,2 लगेज सह गार्ड  ब्रेक वैन सहित 6 सामान्य द्वितीय श्रेणी

2. मिरज-पंढरपुर अनारक्षित स्पेशल (20 सेवाएं)

ट्रेन संख्या 01107 अनारक्षित विशेष ट्रेन 5 जुलाई से 14 जुलाई तक (10 सेवाएं) मिरज से 05.00 बजे प्रस्थान कर उसी दिन 08.25 बजे पंढरपुर पहुंचेगी। ट्रेन संख्या 01108 अनारक्षित विशेष गाड़ी पंढरपुर से दिनांक 5 जुलाई से 14 जुलाई तक (10 सेवाएं) 09.50 बजे प्रस्थान कर उसी दिन 13.50 बजे मिरज पहुंचेगी।

हाल्ट: अरग, बेलंकी, सुलगारे, कवठे महानकल, लंगरपेठ, ढलगांव, जठ रोड, म्हसोबा डोंगरगांव, जावला, वसुद और सांगोला
संरचना: 2 लगेज सह गार्ड  ब्रेक वैन सहित 14 सामान्य द्वितीय श्रेणी

3. मिरज-कुर्दुवाड़ी पूरी तरह से अनारक्षित विशेष (20 सेवाएं)

ट्रेन संख्या 01109 अनारक्षित विशेष ट्रेन 5 जुलाई से 14 जुलाई (10 सेवाएं) तक मिरज से 15.10 बजे प्रस्थान कर उसी दिन 19.00 बजे कुर्दुवाड़ी पहुंचेगी। ट्रेन संख्या 01110 अनारक्षित विशेष ट्रेन 5 जुलाई से 14 जुलाई (10 सेवाएं) कुर्डूवाडी से 19.30 बजे रवाना होगी और उसी दिन 23.55 बजे मिरज पहुंचेगी।

हॉल्ट: अरग, बेलंकी, सालग्रे, कवठे महानकल, लंगरपेठ, ढलगांव, जठ रोड, म्हसोबा डोंगरगांव, जावला, वसुद, सांगोला, पंढरपुर और मोदनिंब।संरचना: 2 लगेज सह गार्ड  ब्रेक वैन सहित 14 सामान्य द्वितीय श्रेणी

क्या आपने यह पढ़ा…. MEMU special services: मध्य रेल इस तारीख से दिवा-पेन-दिवा खंड पर मेमू विशेष सेवाएं करेगी बहाल

4. पंढरपुर-मिरज स्पेशल (8 सेवाएं)

गाड़ी संख्या 01111 विशेष 4 जुलाई, 5 जुलाई, 9 जुलाई और 11 जुलाई (4 सेवाएं) को पंढरपुर से 09.20 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन 12.15 बजे मिरज पहुंचेंगी। ट्रेन संख्या 01112 विशेष दिनांक 4 जुलाई, 5 जुलाई, 9 जुलाई और 11 जुलाई (4 सेवाएं) को मिरज से 16.00 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन 19.20 बजे पंढरपुर पहुंचेंगी।

हॉल्टः सांगोला, वसुद, जावला, म्हसाबा डोंगरगाँव, जठ रोड, ढलगाँव, लंगरपेठ, कवठे महानकल, सुलगारे, बेलंकी और अरग
संरचना: 6 स्लीपर क्लास, 6 सामान्य द्वितीय श्रेणी जिसमें 2 लगेज सह गार्ड  ब्रेक वैन शामिल हैं

5. सोलापुर-पंढरपुर अनारक्षित विशेष (20 सेवाएँ)

ट्रेन संख्या 01113 डेमू स्पेशल दिनांक 5 जुलाई से 14 जुलाई तक (10 सेवाएं) तक सोलापुर से 10.10 बजे प्रस्थान कर उसी दिन 13.00 बजे पंढरपुर पहुंचेगी। ट्रेन संख्या 01114 डेमू विशेष 5 जुलाई से 14 जुलाई तक (10 सेवाएं) पंढरपुर से 15.40 बजे प्रस्थान कर उसी दिन 18.50 बजे सोलापुर पहुंचेगी।

हाल्टः बाले, पकनी, मुंडेवाड़ी, मोहोल, मलिकपेठ, अंगार, वाकाव, माधा, कुर्दुवाड़ी और मोदनिंब
संरचना: 10 डेमू कोच

6. नागपुर-मिरज स्पेशल (4 सेवाएं)

01115 विशेष ट्रेन 6 जुलाई और 9 जुलाई (2 सेवाएं) को नागपुर से 08.50 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 11.55 बजे मिरज पहुंचेगी। ट्रेन संख्या 01116 विशेष 7 जुलाई और 10 जुलाई (2 सेवाएं) को मिरज से 12.55 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 12.25 बजे नागपुर पहुंचेगी।

हाल्ट: अजनी, वर्धा, पुलगांव, धामनगांव, चंदूर, बडनेरा, मुर्तिजापुर, अकोला, शेगांव, मलकापुर, भुसावल, जलगांव, चालीसगांव, मनमाड, कोपरगांव, बेलापुर, अहमदनगर, दौंड, कुर्दुवाड़ी, पंढरपुर, संगोला, म्हसाबा डोंगरगांव, जाठ रोड, ढलगांव, कवठे महांकल और सालाग्रे।
संरचना: दो एसी-3 टियर, 8 शयनयान श्रेणी, 8 सामान्‍य द्वितीय श्रेणी जिसमें 2 लगेज सह गार्ड ब्रेक वैन शामिल हैं।

7. नागपुर-पंढरपुर स्पेशल (4 सेवाएं)

ट्रेन संख्या 01117 विशेष 7 जुलाई और 10 जुलाई (2 सेवाएं) को नागपुर से 08.50 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 08.00 बजे पंढरपुर पहुंचेगी। ट्रेन संख्या 01118 विशेष 8 जुलाई और 11 जुलाई (2 सेवाएं) को पंढरपुर से 17.00 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 12.25 बजे नागपुर पहुंचेगी।

हाल्ट: अजनी, वर्धा, पुलगांव, धामनगांव, चंदूर, बडनेरा, मूर्तिजापुर, अकोला, शेगांव, मलकापुर, भुसावल, जलगांव, चालीसगांव, मनमाड, कोपरगांव, बेलापुर, अहमदनगर, दौंड, कुर्दुवाड़ी
संरचना: 2, एसी-3 टियर, 8 ,शयनयान श्रेणी, 8 सामान्‍य द्वितीय श्रेणी जिसमें 2 लगेज सह गार्ड ब्रेक वैन शामिल हैं।

8. नई अमरावती-पंढरपुर स्पेशल (4 सेवाएं)

01119 विशेष गाड़ी 6 जुलाई और 9 जुलाई (2 सेवाएं) को नई अमरावती से 14.40 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 09.10 बजे पंढरपुर पहुंचेगी। ट्रेन संख्या 01120 विशेष 7 जुलाई और 10 जुलाई (2 सेवाएं) को पंढरपुर से 19.10 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 12.40 बजे नई अमरावती पहुंचेगी।

हॉल्ट: बडनेरा, मुर्तिजापुर, अकोला, शेगांव, जालंब, नंदुरा, मलकापुर, बोडवाड़, भुसावल, जलगाँव, पचोरा, चालीसगाँव, नंदगाँव, मनमाड, कोपरगाँव, बेलापुर, अहमदनगर, दौंड, कुर्दुवाड़ी
संरचना: चार एसी-3 टियर, 8 शयनयान श्रेणी, 6 सामान्‍य द्वितीय श्रेणी जिसमें 2 लगेज सह गार्ड ब्रेक वैन शामिल हैं।

9. खामगाँव-पंढरपुर स्पेशल (4 सेवाएं)
01121 विशेष गाड़ी 7 जुलाई और 10 जुलाई (2 सेवाएं) को खामगांव से 11.30 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 03.30 बजे पंढरपुर पहुंचेगी।
ट्रेन संख्या 01122 विशेष 8 जुलाई और 11 जुलाई (2 सेवाएं) पंढरपुर से 05.00 बजे प्रस्थान कर उसी दिन 19.30 बजे खामगांव पहुंचेगी।

हाल्ट: जालंब, नंदुरा, मलकापुर, बोडवाड़, भुसावल, जलगाँव, पचोरा, चालीसगाँव, नंदगाँव, मनमाड, कोपरगाँव, बेलापुर, अहमदनगर, दौंड, कुर्दुवाड़ी

संरचना: चार एसी-3 टियर, 8 शयनयान श्रेणी, 6 सामान्‍य द्वितीय श्रेणी जिसमें 2 लगेज सह गार्ड ब्रेक वैन शामिल हैं।
आरक्षण: सभी आषाढ़ी विशेष ट्रेनों के लिए बुकिंग पहले से ही सभी कम्प्यूटरीकृत आरक्षण केंद्रों और वेबसाइट www.irctc.co.in पर शुरू हो गई है।

समय और हाल्ट की विस्तृत जानकारी के लिए कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in देखें या एनटीईएस ऐप डाउनलोड करें। यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे अपनी और दूसरों की संरक्षा के लिए कोविड अनुरूप व्यवहार का पालन करें।

Hindi banner 02