Banner Desh ki Aawaz 600x337 1

Hum ladke rote nahi: हम लड़के हैं इसलिए रोते नही…!

Hum ladke rote nahi: !!हम लड़के हैं इसलिए रोते नही…!!

Rajesh rajawat
राजेश राजावत, ‘ओजस’
दतिया, मध्य प्रदेश

Hum ladke rote nahi: जीवन की एक भाग दौड़ के बाद
ओढ़ लेते जिम्मेदारियों की चादर
तुम कहते हो लड़के आजाद हैं
मगर कैद रहते मानसिक रूप से
दब जाते है दिल के सारे अरमान
घुट जाता है गला ख्वाइशों का
चले जाते हैं कहीं घर से बहुत दूर
कभी पढ़ने, कभी कमाने के लिए
और तुम कि कहते कुछ खोते नही
अजी हम लड़के है इसलिए रोते नहीं…!

तुम इंग्लिश डिग्री कॉलेज पढ़ी हुई 
और मैं सरकारी स्कूल का बालक
तुमको है शौक फरारी का और 
मैं देशी फोर्ड ट्रैक्टर का चालक
तुम कभी बिस्तर से नीचे ना उतरी
और मैं रातों खेत में पानी लाया है
तब जाकर हमने सुकून से कहीं
घर में दो वक्त का खाना खाया है
बोझ से थककर के कभी सोते नहीं
अजी हम लड़के है इसलिए रोते नहीं…!

प्यार भी होता हमे दिल भी टूटता है
मुश्किल होता है जब साथ छूटता है
दफन कर लेते हैं सब अपने अंदर
पी जाते हैं गम को पानी की तरह
चेहरे पर मुस्कान लिए छुपा जाते है
सीने में गम, दर्द, जख्म और मुश्किलें
और फिर बना कर दिल पत्थर कर 
बन जाते चलती फिरती एक लाश
ऐसा नहीं हम सपने संजोते नही 
अजी हम लड़के है इसलिए रोते नहीं…!

Advertisement

तुमने कहा प्यार कितना आसान है
मुश्किल होता है बहुत उसे निभाना
दो अंजान परिवार उन्हें साथ लाना
उपर से ये दुनियां समझती कहां है
जात-पात, ऊंच-नीच, धर्म- अधर्म
काश प्यार का भी मजहब होता
जाने दो ये सब तुम नहीं समझोगे
अब हम थोड़ा सबसे अलग होंगे
लिख देते दर्द लफ्जों में पिरोते नहीं
अजी हम लड़के हैं इसलिए रोते नहीं….!

क्या आपने यह पढ़ा…. Western railway affected trains: नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य के कारण पश्चिम रेलवे की कुछ ट्रेनें होंगी प्रभावित

Hindi banner 02