Marriage image 600x337 1

Lockdown wedding: बड़ी अनोखी हुई रें भाई ! लाॅकडाउन की शादी।

jay kumar banner

“लाॅकडाउन में शादी का इफ़ेक्ट”

न बैंड बाजा , न डीजे
बस गिने-चुने थे बराती।
थम गई पैसों की बर्बादी,
बड़ी अनोखी हुई रें भाई !
लाॅकडाउन की शादी।
……

जय कुमार सिंह, शिक्षक- पब्लिक हाई स्कूल, हरंगाजाओ, असम।

Lockdown wedding

न बैंड बाजा , न डीजे
बस गिने-चुने थे बराती।
थम गई पैसों की बर्बादी,
बड़ी अनोखी हुई रें भाई !
लाॅकडाउन की शादी।

आमत्रिंत हुए थे लोग कुछ कम
मुँह कोई फुलाए या पिचकाये
इसका किसी को न था टेंशन
सरकार के नियमों का हुआ था पालन
अपनी सुरक्षा पर आये,
आमंत्रण पर था मेंशन
कई दिनों के रस्मों को,
एक-दो दिन में निपटा लिया
हाँ, झेली न प्रॉब्लम नयी जोड़ी ने
न झुक-झुक कर प्रणाम किया।
रिश्तेदारों को गले न लगाया
दूल्हा-दूल्हन ने पश्चिमी सभ्यता अपनाया।

अब आप कुछ भी कह लो भाई
पर शादी न भाये बिन बारात
हाँलकि खर्च कम होता है
पर ऐसी शादी न रहती याद
वह महीनों की तैयारी
वह हफ़्ते भर की हँसी-मजाक
वह हफ़्तों भर पहले रिश्तेदारों का आना
और परिवारों का प्यार
वह नटखट खेलते-कूदते प्यारे बच्चे
इन सबका आनंद न पाया
रस्मे हुई सब सीधी-साधी
अब आप कुछ भी कह लो भाई
बड़ी अनोखी हुई ये,
लाॅकडाउन की शादी ।। …..2

देश-दुनिया की खबरें अपने मोबाइल पर पाने के लिए यहां क्लिक करें।

* हमें पूर्ण विश्वास है कि हमारे पाठक अपनी स्वरचित रचनाएँ ही इस काव्य कॉलम में प्रकाशित करने के लिए भेजते है।
अपनी रचना हमें ई-मेल करें writeus@deshkiaawaz.in

Uttar Pradesh Mukhyamantri Bal Sewa Yojana: मुख्यमंत्री एवं राज्यपाल ने उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना का डिजिटली शुभारंभ किया

Banner Still Hindi