Trains canceled News Alert: भगत की कोठी स्टेशन पर ब्लॉक के कारण कुछ ट्रेनें पूर्णतः निरस्त
Trains canceled News Alert: उत्तर पश्चिम रेलवे के भगत की कोठी स्टेशन पर इंजीनियरिंग कार्य हेतु प्रस्तावित ब्लॉक के कारण पश्चिम रेलवे की कुछ ट्रेनें प्रभावित रहेगी।

प्रभावित ट्रेनों का विवरण निम्नानुसार है:
पूर्णतः निरस्त ट्रेनें
- 22 और 24 फरवरी 2025 की ट्रेन संख्या 22483 जोधपुर-गांधीधाम एक्सप्रेस
- 23 और 25 फरवरी 2025 की ट्रेन संख्या 22484 गांधीधाम-जोधपुर एक्सप्रेस
- 23 और 25 फरवरी 2025 की ट्रेन संख्या 14807 जोधपुर-दादर एक्सप्रेस
- 24 और 26 फरवरी 2025 की ट्रेन संख्या 14808 दादर-जोधपुर एक्सप्रेस
- 24 फरवरी 2025 की ट्रेन संख्या 20483 भगत की कोठी-दादर एक्सप्रेस
- 25 फरवरी 2025 की ट्रेन संख्या 20484 दादर-भगत की कोठी एक्सप्रेस
- 23 से 25 फरवरी 2025 तक ट्रेन संख्या 20485 जोधपुर-साबरमती एक्सप्रेस
- 23 से 25 फरवरी 2025 तक ट्रेन संख्या 20492 साबरमती-जैसलमेर एक्सप्रेस
- 24 से 26 फरवरी 2025 तक ट्रेन संख्या 20491 जैसलमेर-साबरमती एक्सप्रेस
- 25 से 27 फरवरी 2025 तक ट्रेन संख्या 20486 साबरमती-जोधपुर एक्सप्रेस
- 23 और 24 फरवरी 2025 की ट्रेन संख्या 74841 भगत की कोठी-भीलड़ी डेमू
- 23 और 24 फरवरी 2025 की ट्रेन संख्या 74842 भगत की कोठी-भीलड़ी डेमू
- 22 से 24 फरवरी 2025 तक ट्रेन संख्या 14893 भगत की कोठी-पालनपुर एक्सप्रेस
- 23 से 25 फरवरी 2025 तक ट्रेन संख्या 14894 पालनपुर-भगत की कोठी एक्सप्रेस
- 22 से 25 फरवरी 2025 तक ट्रेन संख्या 14821 जोधपुर-साबरमती एक्सप्रेस
- 23 से 25 फरवरी 2025 तक ट्रेन संख्या 14822 साबरमती-जोधपुर एक्सप्रेस
- 24 फरवरी 2025 की ट्रेन संख्या 12461 जोधपुर-साबरमती एक्सप्रेस
- 24 फरवरी 2025 की ट्रेन संख्या 12462 साबरमती-जोधपुर एक्सप्रेस

आंशिक निरस्त ट्रेनें
- तत्काल प्रभाव से 21 फरवरी 2025 तक ट्रेन संख्या 14821 जोधपुर-साबरमती एक्सप्रेस भगत की कोठी से शॉर्ट ओरिजिनेट होगी तथा जोधपुर-भगत की कोठी के बीच आंशिक निरस्त रहेगी।
- 23 फरवरी 2025 की ट्रेन संख्या 11090 पुणे-भगत की कोठी एक्सप्रेस बासनी स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट होगी तथा बासनी-भगत की कोठी के बीच आंशिक निरस्त रहेगी।
- 23 फरवरी 2025 की ट्रेन संख्या 12480 बांद्रा टर्मिनस-जोधपुर एक्सप्रेस बासनी स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट होगी तथा बासनी-जोधपुर के बीच आंशिक निरस्त रहेगी।
- 23 और 24 फरवरी 2025 की ट्रेन संख्या 20486 साबरमती-जोधपुर एक्सप्रेस लूनी स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट होगी तथा लूनी-जोधपुर के बीच आंशिक निरस्त रहेगी।
मार्ग परिवर्तित ट्रेनें
- 22 फरवरी 2025 की ट्रेन संख्या 16312 कोचुवेली-श्री गंगानगर एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग मारवाड़-जोधपुर-मेड़ता रोड के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाया मारवाड़-फुलेरा-मेड़ता रोड बाईपास चलेगी।
- 24 फरवरी 2025 की ट्रेन संख्या 20475 बीकानेर-मिरज एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग बीकानेर-जोधपुर-मारवाड़ के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाया बीकानेर-मेड़ता रोड बाईपास-फुलेरा-मारवाड़ चलेगी।
- 24 फरवरी 2025 की ट्रेन संख्या 22473 बीकानेर-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग बीकानेर-जोधपुर-मारवाड़ के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाया बीकानेर-मेड़ता रोड बाईपास-फुलेरा-मारवाड़ चलेगी।
- 23 फरवरी 2025 की ट्रेन संख्या 16588 बीकानेर-यशवंतपुर एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग बीकानेर-जोधपुर-मारवाड़ के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाया बीकानेर-मेड़ता रोड बाईपास-फुलेरा-मारवाड़ चलेगी।
- 23 फरवरी 2025 की ट्रेन संख्या 22738 हिसार-सिकंदराबाद एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग रतनगढ़- बीकानेर-जोधपुर-मारवाड़ के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाया रतनगढ़-डेगाना-फुलेरा-मारवाड़ चलेगी।
- 23 और 24 फरवरी 2025 की ट्रेन संख्या 19223 गांधीनगर कैपिटल-जम्मू तवी एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग मारवाड़-जोधपुर-बीकानेर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाया मारवाड़-फुलेरा-मेड़ता रोड बाईपास-बीकानेर चलेगी।
- 22 और 23 फरवरी 2025 की ट्रेन संख्या 19224 जम्मू तवी-गांधी नगर कैपिटल एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग बीकानेर-जोधपुर-मारवाड़ के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाया बीकानेर-मेड़ता रोड बाईपास-फुलेरा-मारवाड़ चलेगी।
- 23 और 24 फरवरी 2025 की ट्रेन संख्या 14707 लालगढ़-दादर एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग मारवाड़-जोधपुर-बीकानेर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाया मारवाड़-फुलेरा-मेड़ता रोड बाईपास-बीकानेर चलेगी।
- 22 और 23 फरवरी 2025 की ट्रेन संख्या 14708 दादर-लालगढ़ एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग मारवाड़-जोधपुर-बीकानेर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाया मारवाड़-फुलेरा-मेड़ता रोड बाईपास-बीकानेर चलेगी।
यात्री उपर्युक्त परिवर्तनों को ध्यान में रखकर यात्रा करें। ट्रेनों के ठहराव, संरचना और समय के बारे में विस्तृत जानकारी के लिए यात्री कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें