Maha Kumbh Special Trains: पश्चिम रेलवे चलायेगी और तीन जोड़ी महाकुंभ स्पेशल ट्रेनें
Maha Kumbh Special Trains: अहमदाबाद-जंघई, साबरमती-बनारस और विश्वामित्री-बलिया के बीच तीन जोड़ी महाकुंभ मेला स्पेशल ट्रेनें विशेष किराए पर चलाने का निर्णय

अहमदाबाद, 04 फरवरी: Maha Kumbh Special Trains: पश्चिम रेलवे द्वारा महाकुंभ मेला-2025 के दौरान यात्रियों की मांग एवं सुविधा को ध्यान में रखते हुए अहमदाबाद-जंघई, साबरमती-बनारस और विश्वामित्री-बलिया के बीच तीन जोड़ी महाकुंभ मेला स्पेशल ट्रेनें विशेष किराए पर चलाने का निर्णय लिया गया है। इन स्पेशल ट्रेनों का विवरण निम्नानुसार है:
- ट्रेन संख्या 09405/09406 अहमदाबाद – जंघई महाकुंभ मेला स्पेशल (4 फेरे)
ट्रेन संख्या 09405 अहमदाबाद-जंघई महाकुंभ मेला स्पेशल 13 और 17 फरवरी 2025 को अहमदाबाद से 22:40 बजे प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन 04:30 बजे जंघई पहुंचेगी। इसी तरह, ट्रेन संख्या 09406 जंघई-अहमदाबाद महाकुंभ मेला स्पेशल 15 और 19 फरवरी 2025 को जंघई से 08:30 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 18:00 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी।
मार्ग में दोनों दिशाओं में यह ट्रेन आणंद, छायापुरी, गोधरा, दाहोद, रतलाम, नागदा, भवानी मंडी, रामगंज मंडी, कोटा, सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी, बयाना, आगरा फोर्ट, टूंडला, इटावा, गोविंदपुरी, फतेहपुर और प्रयागराज स्टेशनों पर रुकेगी।
इस ट्रेन में एसी 2-टियर, एसी 3-टियर, स्लीपर क्लास और जनरल सेकेंड क्लास कोच होंगे।
यह भी पढ़ें:- Bus service for railway passengers: रेल यात्रियों की सुविधा के लिए साबरमती और अहमदाबाद स्टेशनों के बीच बस सेवा
- ट्रेन संख्या 09453/09454 साबरमती-बनारस महाकुंभ मेला स्पेशल (2 फेरे)
ट्रेन संख्या 09453 साबरमती-बनारस महाकुंभ मेला स्पेशल 21 फरवरी 2025 को साबरमती से 11:00 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 16:00 बजे बनारस पहुँचेगी। इसी तरह, ट्रेन संख्या 09454 बनारस-साबरमती महाकुंभ मेला स्पेशल 22 फरवरी 2025 को बनारस से 19:30 बजे प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन 00:30 बजे साबरमती पहुँचेगी।
मार्ग में दोनों दिशाओं में यह ट्रेन महेसाणा, पालनपुर, आबू रोड, पिंडवाड़ा, फालना, रानी, मारवाड़, ब्यावर, अजमेर, किशनगढ़, जयपुर, बांदीकुई, भरतपुर, आगरा फोर्ट, टूंडला, इटावा, गोविंदपुरी, फतेहपुर, प्रयागराज और ज्ञानपुर रोड स्टेशनों पर रुकेगी।
इस ट्रेन में एसी 2-टियर, एसी 3-टियर, स्लीपर क्लास और जनरल सेकेंड क्लास कोच होंगे।
- ट्रेन संख्या 09139/09140 विश्वामित्री-बलिया महाकुंभ मेला स्पेशल (02 फेरे)
ट्रेन संख्या 09139 विश्वामित्री-बलिया महाकुंभ मेला स्पेशल 22 फरवरी, 2025 को विश्वामित्री से 08:35 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 20:30 बजे बलिया पहुंचेगी। इसी प्रकार, ट्रेन संख्या 09140 बलिया-विश्वामित्री महाकुंभ मेला स्पेशल 23 फरवरी, 2025 को 23:30 बजे बलिया से प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन 10:05 बजे विश्वामित्री पहुंचेगी।

मार्ग में दोनों दिशाओं में यह ट्रेन गोधरा, दाहोद, रतलाम, नागदा, उज्जैन, शुजालपुर, संत हिरदाराम नगर, विदिशा, गंज बासौदा, बीना, ललितपुर, वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी, उरई, गोविंदपुरी, फ़तेहपुर, प्रयागराज, मिर्ज़ापुर, चुनार, वाराणसी, जौनपुर, औंड़िहार और ग़ाज़ीपुर सिटी स्टेशनों पर रुकेगी।
ट्रेन संख्या 09139 का वडोदरा स्टेशन पर अतिरिक्त ठहराव होगा। इस ट्रेन में एसी I-टियर, एसी 2-टियर, एसी 3-टियर, स्लीपर क्लास और जनरल सेकेंड क्लास कोच होंगे।
ट्रेन संख्या 09405, 09453 एवं 09139 की बुकिंग 06 फरवरी 2025 से सभी पीआरएस काउंटरों और आईआरसीटीसी वेबसाइट पर शुरू होगी। ट्रेनों के ठहराव, समय और संरचना के संबंध में विस्तृत जानकारी के लिए यात्री कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें