Bus service for railway passengers

Bus service for railway passengers: रेल यात्रियों की सुविधा के लिए साबरमती और अहमदाबाद स्टेशनों के बीच बस सेवा

Bus service for railway passengers: वटवा स्टेशन पर टर्मिनेट होने वाली सभी ट्रेनों के समय पर भी बस सेवा उपलब्ध

google news hindi

अहमदाबाद, 04 जनवरी: Bus service for railway passengers: रेल प्रशासन ने म्युनिसिपल कॉरपोरेशन अहमदाबाद के सहयोग से साबरमती (धरमनगर साइड) और अहमदाबाद के बीच साबरमती-जोधपुर एक्सप्रेस और नवजीवन एक्सप्रेस ट्रेनों के बीच कनेक्टिंग बस सेवा शुरू करने का निर्णय लिया गया है। इस पहल के तहत साबरमती-जोधपुर एक्सप्रेस और नवजीवन एक्सप्रेस ट्रेनों के बीच कनेक्टिंग बस सेवा की शुरुआत की गई है।

यह भी पढ़ें:- Maha Kumbh Special Trains: पश्चिम रेलवे चलायेगी और तीन जोड़ी महाकुंभ स्‍पेशल ट्रेनें

रेल प्रशासन ने म्युनिसिपल कॉरपोरेशन अहमदाबाद के सहयोग से यह व्यवस्था की है, जो जोधपुर-साबरमती एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 20485) और अहमदाबाद-चेन्नई सेंट्रल नवजीवन एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 12655) ट्रेनों के बीच कनेक्टिंग बस सेवा होगी।

BJ ADVT

तदनुसार ट्रेन संख्या 20485 जोधपुर-साबरमती एक्सप्रेस जो साबरमती स्टेशन पर 20:00 पहुंचती है तथा ट्रेन संख्या 12655 अहमदाबाद-चेन्नई सेंट्रल नवजीवन एक्सप्रेस जो अहमदाबाद से 21:25 बजे प्रस्थान करती है। जो यात्री जोधपुर-साबरमती एक्सप्रेस से आकर नवजीवन एक्सप्रेस से चेन्नई जाते है उन यात्रियों को नवजीवन एक्सप्रेस के प्रस्थान समय से पहले आसानी से पहुंच सके इसके लिए रेल प्रशासन द्वारा अहमदाबाद म्युनिसिपल कॉरपोरेशन के सहयोग से दोनों ट्रेनों के बीच कनेक्टिंग बसें शुरू की गई है जिससे यात्रियों को आसान और सस्ती यात्रा मिल सकेगी। यह कदम यात्रियों को ऑटो रिक्शा चालकों द्वारा लिए जाने वाले मनमाने किराए से राहत देगा।

इसके साथ ही, वटवा स्टेशन पर टर्मिनेट होने वाली सभी ट्रेनों के समय पर भी विभिन्न गंतव्य के लिए बस सेवा उपलब्ध कराई जा रही है। इस सेवा से यात्रियों को वटवा स्टेशन से अपने गंतव्य तक जाने में सुविधा मिलेगी।

देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें