India Industrial Fair: इंडिया इंडस्ट्रियल फेयर 2025 में रेलवे द्वारा आयोजित किया गया सेमिनार
India Industrial Fair: राजकोट में लग रहे इस इंडस्ट्रियल फेयर में भारतीय रेलवे पहली बार भाग ले रही है।

राजकोट, 03 फरवरी: India Industrial Fair: राजकोट स्थित NSIC ग्राउंड में 2 फरवरी से लेकर 5 फरवरी, 2025 तक लघु उद्योग भारती द्वारा इंडिया इंडस्ट्रियल फेयर 2025 का आयोजन किया गया है जिसमें उद्योगकारों के मार्गदर्शन हेतु भारतीय रेल द्वारा सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार के प्रारंभ में राजकोट मंडल रेल प्रबंधक अश्वनी कुमार, पश्चिम रेलवे के चीफ़ वर्क्स इंजीनियर मनीष प्रधान, रेलवे बोर्ड के प्रॉडक्शन यूनिट के जाइंट डाइरेक्टर पारस महंदिरत्ता, लघु उद्योग भारती (सौराष्ट्र संभाग) के चैरमेन गणेश भाई डुम्मर, लघु उद्योग भारती चीफ़ मैंटर व गाइड हंसराज भाई गजेरा इत्यादि ने दीप प्रकाट्य किया।
यह भी पढ़ें:- IIT BHU Foundation Day: स्थापना दिवस पर आईआईटी (बीएचयू) मनाएगा अपनी नवोन्मेष और उत्कृष्टता का उत्सव
गौर तलब है कि राजकोट में लग रहे इस इंडस्ट्रियल फेयर में भारतीय रेलवे पहली बार भाग ले रही है। मेले में रेलवे के कुल 18 स्टाल हैं जिसमें रेलवे के सभी प्रमुख प्रॉडक्शन यूनिट, वर्कशॉप तथा अन्य इकाइयां भाग ले रही हैं। रेलवे के संभन्धित टेकनिकल स्टाफ द्वारा अपने-अपने उत्पादों व स्पेर पार्ट्स का प्रदर्शन किया जा रहा है और मेले में आ रहे उद्योगकारों व वेंडर्स को महत्वपूर्ण जानकारी दी जा रही है।

इस अवसर पर राजकोट मंडल रेल प्रबंधक अश्वनी कुमार ने कहा कि राजकोट एक मेनयुफेकचरींग हब है और यहाँ के MSME उद्योगकार इस इंडस्ट्रियल फेयर के माध्यम से सरलता से समझ सकते हैं कि रेलवे की विभिन्न उत्पादों के प्रॉडक्शन में क्या आवश्यकता है, उत्पादन के मानक क्या हैं, रजिस्ट्रेशन कैसे करवाएँ, सर्टिफिकेशन कैसे प्राप्त करें ताकि वो रेलवे के वेंडर डेव्लपमेंट प्रोग्राम के अंतर्गत टेंडर प्रक्रिया में शामिल होकर अपने उत्पाद भी बेच सकें। तत्पश्चात बारी बारी से रेलवे के सभी प्रॉडक्शन यूनिट और वर्कशॉप के वरिष्ठ अधिकारियों ने उद्योगकारों को पीपीटी के माध्यम से महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की।
सेमिनार के बाद राजकोट मंडल रेल प्रबंधक अश्वनी कुमार तथा अपर मंडल रेल प्रबंधक कौशल कुमार चौबे ने मेले में लगे विभिन्न स्टोरों का दौरा किया। मेले में आए हुए उद्योगकारों व वेंडर्स ने भी मेले में रेलवे द्वारा लगाए गए स्टॉलों पर प्रदर्शित विभिन्न उत्पादों का अवलोकन किया और इस आयोजन की सराहना की।
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें