Corona Test 600x337 1

India corona update: देश में कोरोना के मामलों में भारी उछाल, नए 2.82 लाख से अधिक मामले दर्ज

India corona update: दर्ज 2,82,970 मामलों के बाद देश में एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 18,31,000 हो गई

नई दिल्ली, 19 जनवरीः India corona update: देश में कोरोना संक्रमण ने विकराल रूप धारण कर लिया हैं। पिछले एक सप्ताह से कोरोना के नए मामले 2 लाख के पार दर्ज किए जा रहे हैं। इस बीच पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के नए 2,82,970 मामले सामने आए है। वहीं इस संक्रमण से 441 लोगों की मौत भी हुई हैं। देश में दैनिक पॉजिटिविटी रेट बढ़कर अब 15.13 हैं। आज कल की तुलना से 44,952 अधिक मामले आए हैं। कल देश में कोरोना के 2,38,018 मामले सामने आए थे।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक अब तक कोरोना के ओमिक्रोन वेरिएंट के 8,961 मामले सामने आ चुके हैं। दर्ज 2,82,970 मामलों के बाद देश में एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 18,31,000 हो गई हैं। देश में अब तक इस संक्रमण से 4,87,202 मरीजों की मौत हुई हैं। वहीं राहत की बात यह है कि देश में अब तक कुल 3,55,83,039 मरीज इस संक्रमण से ठीक हो चुके हैं।

क्या आपने यह पढ़ा….. Blast INS Ranveer: मुंबई में आईएनएस रणवीर में धमाका, 3 नौसैनिकों की हुई मौत, कई घायल

पिछले 24 घंटों में सबसे अधिक मामले दर्ज करने वाले शीर्ष पांच राज्यों में कर्नाटक प्रथमं स्थान पर हैं। यहां कोरोना के नए 41,457 मामले दर्ज किए गए हैं। इसके बाद महाराष्ट्र में नए 39,207 मामले, केरल में नए 28,481 मामले, तमिलनाडु में नए 23,888 मामले और गुजरात में नए 17,119 मामले दर्ज किए गए हैं। 53.07 प्रतिशत नए मामले इन 5 राज्यों से सामने आए हैं, जिनमें अकेले कर्नाटक 14.65 प्रतिशत नए मामले सामने आए हैं।

Hindi banner 02