Corona Varrint

India corona new case update: देश में जारी कोरोना का आतंक, एक दिन में 90 हजार से अधिक मामले दर्ज

India corona new case update: बुधवार के मुकाबले कोरोना मामलों में 56.5 प्रतिशत की वृद्धि हुई

नई दिल्ली, 06 जनवरीः India corona new case update: देश में कोरोना ने एक बार फिर से कोहराम मचाना शुरू कर दिया हैं। आज देश में कोरोना के नए 90,928 मामले सामने आए हैं और 325 लोगों की मौत हुई हैं। बुधवार के मुकाबले कोरोना मामलों में 56.5 प्रतिशत की वृद्धि हुई हैं। दर्ज नए 90,928 मामलों के बाद देश में कुल सक्रिय मामले बढ़कर अब 2,85,401 हो गए हैं। वहीं दर्ज 325 मौतों के बाद देश में मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 4,82,876 हो गया हैं।.

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार देश में पिछले 24 घंटों में जो 325 मौतें हुई हैं उसमें से सबसे अधिक मौते केरल (258) में हुई। वहीं बात करें ओमिक्रोन वैरिएंट की तो देश में इसके केसों की संख्या बढ़कर 2,630 हो गई हैं। महाराष्ट्र और दिल्ली में ओमिक्रोन के सबसे ज्यादा 797 और 465 मामले हैं। हालांकि राहत की बात यह है कि 2,630 मरीजों में से 995 मरीज ठीक होकर घर वापस लौट गए हैं।

क्या आपने यह पढ़ा….. Varanasi master plan 2031: वाराणसी, रामनगर, मुगलसराय महायोजना 2031 के सुझाव हेतु लगाई गयी प्रदर्शनी

कोरोना के मामलों में सबसे ज्यादा उछाल जिन पांच राज्यों में देखने को मिल रहा हैं उनमें महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, दिल्ली, तमिलानाडु और केरल शामिल हैं। नए 90,928 मामलों में से 66.97 प्रतिशत सिर्फ पांच राज्यों से आए हैं। इसमें सिर्फ महाराष्ट्र से 29.19 प्रतिशत मामले हैं। दर्ज 90,928 मामलों के बाद देश में कुल संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 3,51,09,286 पर पहुंच गया हैं।

Whatsapp Join Banner Eng