Mukesh Ambani

Mukesh Ambani: मुकेश अंबानी के हाथों में आई इस कंपनी की कमान, जानें कितने रूपए किए थे खर्च


नई दिल्ली, 03 सितंबरः Mukesh Ambani: भारत के सबसे अमीर शख्स और रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी की अगुवाई वाली रिलायंस रिटेल ने जस्ट डायल का पूर्ण नियंत्रण हासिल कर लिया हैं। फर्म की सहायक कंपनी रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड ने जुलाई में 3,497 करोड़ रूपये में जस्ट डायल में नियंत्रक हिस्सेदारी खरीदने की घोषणा की थी।

Mukesh Ambani: रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड ने 20 जुलाई 2020 को जस्ट डायल के संस्थापक एवं मुख्य कार्यकारी वी.एस.एस.मणि से एक थोक सौदे में कंपनी के 10 रुपये चुकता कीमत वाले 1.31 करोड़ शेयर 1,020 रूपये प्रति शेयर की दर से अधिग्रहण किए थे। कुल मिलाकर आरआरवीएल के पास जस्ट डायल के 40.90 प्रतिशत शेयर हैं।

यह भी पढ़ें…..Story of life: ज़िंदगी ना जाने कहां कहां से होकर गुज़र गई

बता दें कि जस्ट डायल की शुरूआत 1996 में फोन बेस्ड सर्विस के रूप में हुई थी। तब यह डिस्कवरी में मार्केट लीडर हुआ करती थी, लेकिन बाद में प्रैक्टो, अरबन कंपनी, बुक माई शो, जोमैटो, पेटीएम एवं मेक माई ट्रिप जैसी कंपनियों के आने से इसका क्रेज कम हो गया।

Whatsapp Join Banner Eng