Neeraj chopda

Neeraj Chopra records: नीरज चोपड़ा ने फिर भारत का नाम किया रौशन, हासिल की यह बड़ी उपलब्धि

Neeraj Chopra records: नीरज चोपड़ा भाला फेंक खेल में नंबर 1 एथलिट बन गए हैं

खेल डेस्क, 23 मईः Neeraj Chopra records: गोल्डन ब्वॉय के नाम से मशहूर भारतीय स्टार जैविलन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने फिर से देश का नाम रौशन कर दिया हैं। मालूम हो कि टोक्यो ओलंपिक में नीरज ने गोल्ड मेडल दिलाकर भारत को गौरवान्वित किया था। अब वहीं नीरज चोपड़ा भाला फेंक खेल में नंबर 1 एथलिट बन गए हैं। आइए जानते हैं कि कैसे नीरज चोपड़ा को यह रैंकिंग मिली…

जानकारी के अनुसार, वर्ल्ड एथलेटिक्स की ताजा रैकिंग में नीरज चोपड़ा के 1455 प्वाइंट्स है। उन्होंने ग्रेनाडा के एंडरसन को पछाड़ दिया है और उनसे 22 अंक ज्यादा प्राप्त कर पहला स्थान अपने नाम किया हैं। नीरज के साथ-साथ हर देशवासी को उन पर गर्व हैं और वह उनकी इस उपलब्धि से खुश भी हैं।

बता दें कि नंबर 1 एथलिट नीरज चोपड़ा के 1455 प्वाइंट्स हैं। वहीं एंडरसन के 1433 प्वाइंट्स है और इस प्वाइंट्स के साथ वह दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। तीसरे नंबर की बात करें तो यहां चेक रिपब्लिक के जैकब वडलेज्च है जिनके 1416 अंक हैं। वहीं 1385 प्वाइंट्स के साथ जर्मनी के जूलियन वेबर चौथे नंबर पर हैं। इसके साथ ही पांचवे नंबर पर पाकिस्तान के अशरद नदीम काबिज का नाम है जिनके 1306 अंक हैं।

क्या आपने यह पढ़ा… 2000 Notes Exchange rules: 2000 के सभी नोट जमा करने पर देना पड़ सकता है चार्ज, जानिए क्या है बैंकिंग नियम

Hindi banner 02
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें