Ind Vs Eng 1

Ind Vs Eng: जीत के इरादे से उतरेगी भारतीय टीम, ये हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

Ind Vs Eng

Ind Vs Eng: जीत के इरादे से उतरेगी भारतीय टीम, ये हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

अहमदाबाद, 14 मार्चः भारत पहले टी-20 मैच में हार गया था। इसका मुख्य कारण था उनकी प्लेइंग इलेवन चुनना। टीम इंडिया में श्रेयस अय्यर के अलावा कोई भी बल्लेबाज बल्ले से कमाल नहीं कर पाया। टेस्ट सीरीज में अच्छा प्रदर्शन करनेवाले रोहित शर्मा को टीम ने बाहर किया था। जबकि लंबे समय बाद वापसी कर रहे भुवनेश्वर कुमार को शामिल किया था। अब भारतीय टीम 5 मैचों की सीरीज 0-1 से पीछे हैं।

पहले मैच में टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरूआत काफी निराशाजनक रही थी। उन्होंने पारी की दूसरी ओवर में ही लोकेश राहुल का विकेट गंवा दिया था। इसके बाद शिखर धवन और विराट कोहली भी कुछ कमाल नहीं कर सके और आउट हो गये। श्रेयस अय्यर ने सर्वाधिक 67 रन बनायें थे। रिषभ पंत 21 और हार्दिक पंड्या 19 भी कुछ कमाल नहीं कर सके।

ADVT Dental Titanium

भारत 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान 124 रन ही बना पायी थी। रनों का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की शुरूआत काफी अच्छी रही थी। दोनों ओपनर ने ताबड़तोड़ शुरूआत करते हुए पहली विकेट के लिए 72 रन जोड़े थे। जिसकी बदौलत इंग्लैंड ने 8 विकेट से मैच अपने नाम किया था। सीरीज में वापसी के लिए उन्हें जीत की जरूरत है। टीम इंडिया में वैसे तो बदलाव की गुंजाइश कम है लेकिन माना जा रहा है कि रोहित शर्मा को दूसरे टी-20 में मौका दिया जा सकता है। ये हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

भारत की संभावित प्लेइंग इलेवनः रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली (कप्तान), श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, हार्दिक पांड्या, युजवेंद्र चहल, नवदीप सैनी, शार्दुल ठाकुर और भुवनेश्वर कुमार।

Whatsapp Join Banner Eng

इंग्लैंड की संभावित प्लेइंग इलेवनः इयोन मोर्गन (कप्तान), जोफ्रा आर्चर, जॉनी बेयरस्टो, जोस बटलर (विकेटकीपर), सैम कुरैन, क्रिस जोर्डन, आदिल रशीद, डेविड मलान, जेसन रॉय, बेन स्टोक्स और मार्क वुड।

यह भी पढ़े.. देश में आएंगी कोरोना की 6 और नई वैक्सीनः डॉ. हर्षवर्धन (Dr.Harsh Vardhan)