Gold Medal

Commonwealth games 2022: कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत के लिए सोने की बरसात; टेबल टेनिस में भी जीता गोल्ड

  • कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारत को अब तक कुल 13 मेडल मिल चुके

Commonwealth games 2022: भारतीय पुरुष टेबल टेनिस टीम ने फाइनल मुकाबले में सिंगापुर को 3-1 से हराकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया

खेल डेस्क, 03 अगस्तः Commonwealth games 2022: राष्ट्रीय मंडल खेलों में भारत का शानदार प्रदर्शन जारी हैं। दरअसल भारतीय पुरुष टेबल टेनिस टीम ने गोल्ड मेडल जीत लिया हैं। भारत ने पुरुष टेबल टेनिस के फाइनल मुकाबले में सिंगापुर को 3-1 से करारी शिकस्त दी। भारत की ओर से हरमीत देसाई और जी साथियान ने डबल्स मैच में जीत दर्ज कर भारत को अच्छी शुरुआत दिलाई। हालांकि च्यू झे यू क्लेरेंस ने अगला गेम जीतकर सिंगापुर को 1-1 से बराबरी पर ला खड़ा कर दिया था। लेकिन जी साथियान और हरमीत देसाई ने अपने-अपने मुकाबले जीतकर भारत का गोल्ड पक्का कर दिया।

क्या आपने यह पढ़ा…. Nusrat jahan: काफी खूबसूरत और स्टाइलिश पॉलिटिशियन हैं नुसरत जहां, तस्वीरें देख नहीं हटेगी नजरें

मालूम हो कि भारत ने पुरुष टेबल टेनिस के टीम इवेंट में लगातार दूसरी बार गोल्ड मेडल हासिल किया हैं। 2018 के गोल्ड कोस्ट कॉमनवेल्थ गेम्स में भी भारतीय पुरुष टेबल टेनिस ने स्वर्ण पदक हासिल किया था। उस वक्त भारतीय टीम ने फाइनल मुकाबले में नाइजीरिया को 3-0 से हराया था।

जानें अब तक भारत के नाम कितने मेडल…

कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारत को अब तक कुल 13 मेडल मिल चुके हैं। जिनमें पांच गोल्ड, पांच सिल्वर और तीन ब्रॉन्ज मेडल शामिल हैं। खास बात यह है कि इसमें से आठ मेडल सिर्फ वेटलिफ्टिंग में आए हैं। जबकि लॉन बॉल्स में महिला टीम और टेबल टेनिस में पुरुष टीम ने गोल्ड मेडल हासिल किया। वहीं दो मेडल जूडो और एक मेडल बैडमिंटन में भारत को मिले हैं।

कौन है भारत के पदक विजेता

  1. संकेत महादेव- सिल्वर मेडल (वेटलिफ्टिंग 55 किलोग्राम)
  2. गुरुराजा- ब्रॉन्ज मेडल (वेटलिफ्टिंग 61 किलोग्राम)
  3. मीराबाई चानू- गोल्ड मेडल (वेटलिफ्टिंग 49 किलोग्राम)
  4. बिंदियारानी देवी- सिल्वर मेडल (वेटलिफ्टिंग 55 किलोग्राम)
  5. जेरेमी लालरिनुंगा- गोल्ड मेडल (वेटलिफ्टिंग 67 किलोग्राम)
  6. अचिंता शेउली- गोल्ड मेडल (वेटलिफ्टिंग 73 किलोग्राम)
  7. सुशीला देवी- सिल्वर मेडल (जूडो 48 किलोग्राम)
  8. विजय कुमार यादव- ब्रॉन्ज मेडल (जूडो 60 किलोग्राम)
  9. हरजिंदर कौर- ब्रॉन्ज मेडल (वेटलिफ्टिंग 71 किलोग्राम)
  10. वूमेन्स टीम- गोल्ड मेडल (लॉन बॉल्स)
  11. पुरुष टीम- गोल्ड मेडल (टेबल टेनिस)
  12. विकास ठाकुर- सिल्वर मेडल (वेटलिफ्टिंग 96 किलोग्राम)
  13. मिक्स्ड टीम- सिल्वर मेडल (बैडमिंटन
Hindi banner 02