VDA property meet

VDA property shivir: वी डी ए में आयोजित विशेष सम्पति शिविर का 9वाॅ दिवस

VDA property shivir: आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में वाराणसी विकास प्राधिकरण द्वारा संपत्ति प्राप्त करने हेतु विशेष कैम्प में अब तक 440 आगंतुकों ने दिखाई रूचि

रिपोर्टः डॉ राम शंकर सिंह
वाराणसी, 02 अगस्त
: VDA property shivir; वाराणसी विकास प्राधिकरण द्वारा आयोजित विशेष संपत्ति शिविर में अबतक 440 आगंतुकों ने रूचि दिखाई है. इनमे जहाँ एक ओर कई दर्ज़न सम्पत्तियों की रजिस्ट्री संपन्न हुई , वहीं ढेर सारे पुराने मामलों को भी सुलझाया गया. आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में जुलाई माह के अंतिम सप्ताह एवं अगस्त माह के प्रथम सप्ताह तक, वाराणसी विकास प्राधिकरण की विभिन्न आवासीय / व्यावसायिक योजनाओं में रिक्त सम्पत्तियों के विक्रय हेतु दो चरणों में ई-नीलामी तथा समस्त अवधि के कार्य दिवसों में “विशेष संपत्ति कैंप” के नवम् दिवस 2 संपत्ति की रजिस्ट्री की गई .

विशेष सम्पत्ति कैम्प (VDA property shivir) में प्रभारी अधिकारी संपत्ति, सहायक संपत्ति अधिकारी एवं संपत्ति अनुभाग के अन्य समस्त कार्मिकों एवं विभिन्न सहयोगी बैंकिंग प्रतिष्ठानों द्वारा प्रतिभाग किया गया। कैम्प” के नवम दिवस पर कुल 40 आगंतुकों द्वारा कैंप में प्रतिभाग किया गया. इन्हे रजिस्ट्री संबन्धित कार्यों एवं भू-खण्ड/आवास क्र्य से संबन्धित सूचना की जानकारी उपलब्ध कराया गया। इसके अतिरिक्त कैंप में निम्नवत कार्यवाहियाँ संपादित की गयी:-

  • प्राधिकरण की पूर्ण भुगतान की गयी सम्पत्तियों में 02 सम्पत्तियों की रजिस्ट्री संपादित कराई गयी।
  • प्रधानमंत्री आवास योजना(शहरी) के अंतर्गत 01 आवंटियों को मौके पर कब्जा प्रदान कराया गया।
  • प्राधिकरण के विभिन्न योजनाओं में किराए पर दी गयी सपत्तियों के अंतर्गत बकाये किराए किस्त के मद में कुल रु. 4,700/- वसूली कर प्राधिकरण कोष में जमा कराया गया।
  • लालपुर आवासीय योजना के अंतर्गत भूमि विक्रय के मद में कुल रु. 78,800/- प्राधिकरण कोष में जमा कराया गया।
  • प्रधानमंत्री आवास योजना(शहरी) के अंतर्गत आवंटियों को बकाया धनराशि जमा कराये जाने हेतु दूरभाष के माध्यम से सूचित किया गया।
  • अनुभाग द्वारा 01 डीड रजिस्ट्री हेतु तैयार कराया गया, जिनकी रजिस्ट्री आगामी कैंप दिवस में की जायेगी।
  • ​ संपत्ति अनुभाग से संबन्धित जन शिकायतों का प्राथमिकता पर कैंप में निस्तारण कराया जा रहा है।

यह भी पढ़ें:Varanasi Abhinav yojna: पी एम के संसदीय क्षेत्र के पूर्व सैनिकों के आश्रितों हेतु सरकार की अभिनव योजना

Hindi banner 02