Varanasi abhinav yojna

Varanasi Abhinav yojna: पी एम के संसदीय क्षेत्र के पूर्व सैनिकों के आश्रितों हेतु सरकार की अभिनव योजना

Varanasi Abhinav yojna: पूर्व सैनिकों के आश्रितों को कराया जायेगा निशुल्क इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी प्रशिक्षण, कंप्यूटर टैली प्रशिक्षण, एस एस बी कोचिंग और कंप्यूटर फैशन डिजाइनिंग का कोर्स

  • इच्छुक अभ्यर्थी अपना बायोडाटा 09 अगस्त तक भेजें, जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय में

रिपोर्टः डॉ राम शंकर सिंह
वाराणसी, 02 अगस्त:
Varanasi Abhinav yojna; प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र के पूर्व सैनिकों के आश्रितों हेतु शासन ने अभिनव योजना की शुरुआत की है .इसके तहत पूर्व सैनिकों के आश्रितों हेतु विभिन्न जॉब ओरिएंटेड प्रशिक्षण कोर्स की शुरुआत की गई है .इस सम्बन्ध में जिला सैनिक कल्याण अधिकारी ने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी 09 अगस्त तक अपना बायोडाटा भेज दें.

सैनिक कल्याण अधिकारी के अनुसार, जनपद वाराणसी के समस्त पूर्व सैनिकों / वीर नारियों को ससम्मान सूचित किया गया है कि, निदेशालय सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास, उ०प्र० लखनऊ के स्तर पर पूर्व सैनिक आश्रितों / दिवंगत सैनिकों की पत्नियों एवं उनके आश्रितों / शहीद वीर नारियों एवं उनके आश्रितों को इन्फारमेंशन टेक्नालाजी प्रशिक्षण, एस०एस०बी० कोचिंग, कम्प्यूटर फैशन डिजाइनिंग कोर्स तथा कम्प्यूटर टैली प्रशिक्षण निःशुल्क कराया जाएगा.

प्रशिक्षण में 480 घंटे का इन्फारमेंशन टेक्नालाजी प्रशिक्षण, 30 दिन का एस०एस०बी० कोचिंग, 300 घंटे का कम्प्यूटर फैशन डिजाइनिंग कोर्स, 180 घंटे का कम्प्यूटर टैली कोर्स चलाया जायेगा . उपरोक्त प्रशिक्षण हेतु इच्छुक अभ्यर्थी अपना बायोडाटा जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय वाराणसी में 09 अगस्त तक जमा कर सकते हैँ. प्राप्त सूची को समय से निदेशालय को उपलब्ध कराया जायेगा.

यह भी पढ़ें:Nusrat jahan: काफी खूबसूरत और स्टाइलिश पॉलिटिशियन हैं नुसरत जहां, तस्वीरें देख नहीं हटेगी नजरें

Hindi banner 02