VCW workshop

VCW Successful completion of five day workshop: वी सी डब्ल्यू में पंच दिवसीय कार्यशाला का सफल समापन

VCW Successful completion of five day workshop: समापन सत्र की मुख्य अतिथि थी उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर सीमा सिंह

इ काउंसलिंग पर हुई गंभीर चर्चा

रिपोर्टः डॉ राम शंकर सिंह
वाराणसी, 19 जून:
VCW Successful completion of five day workshop: वी सी डब्लू में चल रहे पांच दिवसीय कार्यशाला सफलता पूर्वक संपन्न हो गई. समापन सत्र की मुख्य अतिथि थीं उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय की लोकप्रिय कुलपति प्रोफेसर सीमा सिंह . निर्देशन एवं परामर्श के नवीन आयामों पर केंद्रित वसंत महिला महाविद्यालय के शिक्षा विभाग एवं निर्देशन एवं परामर्श सेल द्वारा आयोजित पांच दिन की कार्यशाला के समापन सत्र को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश राजर्षी टंडन मुक्त विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो सीमा सिंह ने अपना विचार व्यक्त करते हुए कहा कि , वर्तमान समय में ऑनलाइन काउंसलिंग बहुत महत्वपूर्ण हो गई है. आपने इसके लाभ और चुनौतियां का उदाहरण सहित विशद विवेचन किया.

कुलपति ने आगे कहा कि यद्यपि ऑनलाइन कॉउंसलिंग समय की मांग होते हुए भी ,आमने-सामने के परामर्श की महत्ता को विस्मृत नहीं किया जा सकता. मुख्य अतिथि का परिचय विभागाध्यक्षा प्रो सुजाता साहा ने दिया।

आरम्भ में एम एड द्वितीय सेमेस्टर की छात्रा मेधा चतुर्वेदी ने मधुर वाणी में मंगलाचरण प्रस्तुत किया . मुख्य अतिथि प्रोफेसर सीमा का स्वागत करते हुए प्राचार्या प्रो अलका सिंह ने शिक्षा विभाग के इस प्रयास की सराहना की। पांच दिनों की रिपोर्ट का व्यवस्थित प्रस्तुतिकरण डा अमृता कात्यायनी द्वारा किया गया। छात्राओं ने अधिगम बाधित और ADHD बालकों के परामर्श पर सुंदर प्रस्तुतिकरण दिए. इसपर मुख्य अतिथि ने प्रशंसा के साथ अपने सुझाव भी दिए ।

समापन सत्र का सफल संचालन प्राध्यापिका श्री रंजिता मराक तथा औपचारिक धन्यवाद ज्ञापन प्रो सुजाता साहा ने किया। इस अवसर पर मनोविज्ञान विभाग की अध्यक्षा प्रो सीमा श्रीवास्तव, डा वेद प्रकाश रावत, डा आकांक्षी श्रीवास्तव, शिक्षा विभाग से डा जय सिंह, डा प्रवीण कुमार, डा पूनम श्रीवास्तव एवं अन्य प्राध्यापकगण तथा 100 से ज्यादा एम ए मनोविज्ञान और एम एड की छात्राएं उपस्थित थीं.

यह भी पढ़ें:-Big conspiracy to disturb the Prime Minister parliamentary constituency: अग्निपथ के बहाने प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र को अशांत करने की बड़ी साजिश

Hindi banner 02