Varanasi protest agnipath

Big conspiracy to disturb the Prime Minister parliamentary constituency: अग्निपथ के बहाने प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र को अशांत करने की बड़ी साजिश

Big conspiracy to disturb the Prime Minister parliamentary constituency: काशी में भयंकर उपद्रव फैलाने के लिये पडोसी जिलों से भेजे गये असामाजिक तत्व

पूर्व छात्रनेता समेत 28 उपद्रवी नामजद, 10 पुलिसकर्मी घायल

रिपोर्टः डॉ राम शंकर सिंह
वाराणसी, 18 जून:
Big conspiracy to disturb the Prime Minister parliamentary constituency: अग्निपथ के विरोध के बहाने ,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र को अशांत करने की बड़ी साजिश रची गयी. इसी के तहत वाराणसी और आस पास के कई जिलों के असामाजिक तत्वों को वाराणसी में भयंकर उपद्रव फैलाने हेतु निर्देशित किया गया. जिला प्रशासन ने दर्ज़नो उपद्रवियों की पहचान करके ,उनके खिलाफ शख्त धाराओं में मुकदमा दर्ज़ करके, गिरफ़्तारी हेतु अभियान तेज कर दिया है .

अग्निपथ के विरोध में हुए उपद्रव में 28 नामजद युवकों और 100 अज्ञात पर सिगरा, जैतपुरा, कैंट थाने में हत्या के प्रयास, बलवा, मारपीट, धमकी, 7-सीएलए एक्ट, सार्वजनिक संपत्ति नुकसान निवारण अधिनियम में मुकदमे दर्ज किए गए हैं। घौसाबाद निवासी पूर्व छात्रनेता राहुल राज को साजिशकर्ता के रूप में कैंट थाने में नामजद किया गया है।

पुलिस घौसाबाद स्थित उसके घर पर गई लेकिन वह नहीं मिला। (Big conspiracy to disturb the Prime Minister parliamentary constituency) उपद्रवियों के पथराव में सिगरा थाना प्रभारी धनंजय पांडेय समेत जैतपुरा व कैंट के आठ और पीएसी के दो पुलिसकर्मी घायल हो गए। सिगरा थाना प्रभारी धनंजय पांडेय की तहरीर पर गाजीपुर के सादात के पचरुखवा निवासी गोविंद यादव, जौनपुर के सुजानगंज के नगौली निवासी विजय कुमार, केराकत के सैदखानपुर निवासी वकील यादव, चंदवक के गोबरा निवासी सूरज यादव, आजमगढ़ के तरवा के राशेपुर निवासी मोनू यादव, चोलापुर के हथियर निवासी धीरज यादव, हाजीपुर निवासी दीपक चौहान उर्फ अनुज, देवराई दान निवासी मो. सरफराज, रोहनिया के मुड़ादेव निवासी विनोद पाल पर मुकदमा दर्ज है।

Advertisement

उपद्रवियों के पथराव में थाना प्रभारी को चोटें आईं। वहीं, वरिष्ठ उप निरीक्षक वीरेंद्र सिंह और सिपाही सुधांशु शुक्ला को घेरकर गला दबाकर मारने का प्रयास किया गया। उधर, जैतपुरा थाने में जौनपुर के जलालपुर के बहरीपुर निवासी नवनीत यादव, मझवारा निवासी चंदन यादव, भगरी निवासी अभिषेक यादव, बाकराबाद निवासी राहुल कुमार पाल, बालवरगंज निवासी सूरज दुबे उर्फ अभिषेक, मऊ के रानीपुर के पगरी निवासी आशीष चौहान, गाजीपुर के दुल्लहपुर के मालीपुर रेहरी निवासी सुजीत पांडेय, वाराणसी के चोलापुर निवासी फैयाज अहमद, गोसाईपुर निवासी आदित्य यादव और 50 अज्ञात पर पर केस दर्ज किया गया है.

पीएसी के वाहन में तोड़फोड़, दो सिपाहियों-शत्रुघ्न कुमार और परम प्रकाश ठाकुर पर हमले में मुकदमा दर्ज किया गया है। उपद्रव के दौरान जैतपुरा के सिपाही शैलेष के घायल होने व तोड़फोड़ में अलग मुकदमा दर्ज हुआ है. कैंट थाने में आजमगढ़ के बिलरियागंज निवासी अंकित पाल, विवेक यादव, सोनू कुमार, अकबरपुर निवासी मनीष कुमार, वाराणसी के सिंधोरा के मुर्दि गरथमा निवासी चंदन यादव, रवींद्रनाथ यादव, चमाऊ गरथमा निवासी ज्ञानेंद्र यादव, विशाल यादव, शुभम यादव और 50 अज्ञात पर केस दर्ज किया गया है।

उपद्रवी युवकों ने एयरफोर्स चौराहा के पास हमला कर दिया। हमले में नदेसर चौकी प्रभारी गौरव पांडेय, फुलवरिया चौकी प्रभारी कृष्ण मोहन पासवान, हेड कांस्टेबल शिवकुमार राय, मुख्तार को चोटें आईं। रोडवेज के आर. एम. के माध्यम से भी एक तहरीर दी गयी.

यह भी पढ़ें:16 trains partially cancelled: पश्चिम रेलवे की 16 ट्रेनें आंशिक रूप से रहेंगी निरस्‍त

Hindi banner 02