varanasi chunav meeting

Paid News: प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र मे मीडिया पर आयोग की विशेष नज़र; पेड व फेक न्यूज से बचे

Paid News: मीडिया संस्थान पेड व फेक न्यूज से बचे; सोशल मीडिया पर रखी जा रही है पैनी निगाहेँ

whatsapp channel

रिपोर्ट: डॉ राम शंकर सिंह
वाराणसी, 07 अप्रैल:
Paid News: लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को स्वतंत्र, सकुशल एवं सुव्यवस्थित तरीके से संपन्न कराए जाने हेतु जिला प्रशासन कटिबंध है। भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों का शत-प्रतिशत पालन सुनिश्चित किया जाए। इसमें किसी भी स्तर पर शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जायेगी। मीडिया संस्थान पेड व फेक न्यूज से बचे। पैसा लेकर किसी प्रत्याशी का गुणगान करना पेड न्यूज की श्रेणी में आता है।

यह भी पढ़ें:- Kashi Vishwanath Temple: काशी विश्वनाथ मंदिर के फ़ेसबुक पेज को हैक कर हैकर्स ने की आस्था के साथ खिलवाड़

अपर जिलाधिकारी (प्रशासन)/उप जिला निर्वाचन अधिकारी विपिन कुमार की अध्यक्षता में शनिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रतिनिधियों को आवश्यक जानकारी दी गई। उन्होंने कहा कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के दौरान पेड न्यूज पर विशेष निगरानी किया जा रहा है। पैसे लेकर न्यूज प्रकाशित करना पेड न्यूज की श्रेणी में होगा। इसके लिए प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के साथ ही सोशल मीडिया पर विशेष नजर रखी जा रही है।

महिमामंडल, प्रत्याशी के पक्ष में मतदाताओं का रूझान बताना, ज्योतिषी द्वारा किसी के जीत का दावा संबंधी ज्योतिषी विश्लेषण करना, बल्क एसएमएस/वॉयस मैसेज आदि पेड न्यूज की श्रेणी में आयेगा। व्हाटशॉप ग्रुप में प्राप्त भ्रामक सूचनाओं के बाबत संबंधित अधिकारियों से वार्ता कर उनका वर्जन अवश्य प्राप्त कर लिया जाय। ऐसी सूचनाएं फेक हो सकती है। ऐसे भ्रामक सूचनाओं को व्हाटशॉप ग्रुप में कत्तई फारवर्ड न किया जाय।

बैठक में अपर नगर आयुक्त राजीव राय, सहायक नगर आयुक्त अमित शुक्ला, सूचनाधिकारी सुरेंद्र नाथ पाल, पीआईबी के प्रशांत कक्कड़ सहित प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रतिनिधि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे.

देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें