Vasant Girls College

Vasant Kanya Mahavidyalay: वसंत कन्या महाविद्यालय मे वार्षिक खेल महोत्सव संपन्न

Vasant Kanya Mahavidyalay: विभिन्न खेल प्रतियोगिताओ मे विजयी छात्राओं को, अतिथियों ने शील्ड एवं ट्रॉफी देकर किया सम्मानित

whatsapp channel

रिपोर्ट: डॉ राम शंकर सिंह
वाराणसी, 07 अप्रैल
: Vasant Kanya Mahavidyalay: वसंत कन्या महाविद्यालय, कमच्छा, द्वारा आयोजित वार्षिक खेल महोत्सव संपन्न हुआ. अंतिम दिन मैडम ब्लावटस्की टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में धीरेंद्र महिला पी जी कॉलेज और अग्रसेन कन्या पी जी कॉलेज के बीच जोरदार मुकाबला हुआ। मैडम ब्लावटस्की वॉलीबॉल टूर्नामेंट को अग्रसेन कन्या पी जी कॉलेज ने धीरेंद्र महिला पी जी कॉलेज को 2-0 से हराकर इस सीरीज को जीत लिया।

बेसंत मैरीकॉम टूर्नामेंट में महादेव पी जी कॉलेज ने वीकेएम को हराकर जीत हासिल की। अन्य खेल प्रतियोगिताओं जैसे रेस (100 मीटर एवं 200 मीटर) शॉट पुट, लंबी कूद, ऊची कूद, खो खो इत्यादि खेलों का आयोजन किया गया। जिसमें छात्राओं ने उत्साह के साथ अपनी प्रतिभागिता दर्ज की। खेल महोत्सव के समापन समारोह में विशिष्ट अतिथि प्रो. बी . सी कापरी, जनरल सेक्रेटरी, यूनिवर्सिटी स्पोर्ट्स बोर्ड, बीएचयू ने शिक्षा के साथ-साथ व्यक्तित्व के संपूर्ण विकास के लिए खेलों की अनिवार्यता पर विशेष बल दिया।

यह भी पढ़ें:- Paid News: प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र मे मीडिया पर आयोग की विशेष नज़र; पेड व फेक न्यूज से बचे

उन्होंने छात्राओं को मोबाइल फोन से दूरी रखने को कहा और विभिन्न खेलों में रुचि बढ़ाने पर बल दिया। डॉक्टर इंदु सिंह, सूर्या सुपरपेशियलिटी हॉस्पिटल ने छात्राओं का उत्साह वर्धन करते हुए खेल के विभिन्न सकारात्मक पहलुओं की चर्चा की साथ ही उन्होंने कहा कि खेल सिर्फ शारीरिक स्वास्थ्य के लिए महत्वपूर्ण नहीं है, बल्कि यह लोगों को मानसिक रूप से भी सशक्त बनाता है, जो उनके अंदर आत्मविश्वास को और सुदृढ़ करता है।

वार्षिक खेल प्रतिवेदन का वाचन डॉक्टर सुप्रिया सिंह के द्वारा किया गया। संचालन मनोविज्ञान विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ राम प्रसाद सोनकर ने किया गया. अंत मे धन्यवाद ज्ञापन खेल प्रभारी डॉक्टर आशीष कुमार ने किया. खेल प्रतियोगिता अत्यंत रोमांचपूर्ण रही और विभिन्न खेलों में विजयी छात्राओं को मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि, प्रबंधक तथा महाविद्यालय की प्राचार्या एवं शिक्षकों के द्वारा पुरस्कार वितरण किया गया.

देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें