Varuna River clean

Varanasi Varuna river cleaning: वरूणा नदी की नियमित सफाई हेतु नगर निगम ने कसी कमर

Varanasi Varuna river cleaning: वाराणसी नगर निगम के कर्मचारियों की टीम के द्वारा, ट्रेस स्कीमर मशीन से निकाला जा रहा है जलकुम्भी

  • Varanasi Varuna river cleaning: डी एम कंपाउंड से सरेया टेल तक वरुणा नदी की हो रही है सफाई
whatsapp channel

रिपोर्ट: डॉ राम शंकर सिंह
वाराणसी, 07 अप्रैल:
Varanasi Varuna river cleaning: नगर आयुक्त अक्षत वर्मा के निर्देश पर नगर निगम द्वारा नियमित रूप से वरूणा नदी की सफाई की जा रही है। वरूणा नदी की सफाई का कार्य डी0एम0 कम्पाउन्ड के पीछे से लेकर सरैंया टेल तक किया जाना है।

नगर निगम द्वारा शनिवार को भी सफाई अभियान जारी रहा. अभियान के अन्तर्गत मच्छरों के बढ़ते प्रकोप के दृष्टिगत वरूणा कारिडोर के फुटपाथ की सफाई, फागिंग कराया गया तथा एंटी लार्वा का छिड़काव कराया गया। ट्रेस स्कीमर के माध्यम से जलकुम्भी भी निकाला जा रहा है। इस सफाई अभियान में सभी वार्डो के 10-10 सफाई कर्मचारियों एवं सभी स्वास्थ्य निरीक्षकों की तैनाती की गयी.

यह भी पढ़ें:- Paid News: प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र मे मीडिया पर आयोग की विशेष नज़र; पेड व फेक न्यूज से बचे

सम्पूर्ण अभियान की मानिटरिंग नगर आयुक्त अक्षत वर्मा के द्वारा स्वंय की जा रही है। नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा0 प्रदीप कुमार स्वयं मौके पर उपस्थित रहते हैं। इस अभियान में चिकित्सा विभाग एवं मलेरिया विभाग का भी सहयोग लिया जा रहा है.

देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें