election control room varanasi

Election Control Room: चुनाव हेतु बनाये गये कंट्रोल रूम का जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण

Election Control Room; लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत बनाए गए कंट्रोल रूम/ एमसीएमसी का जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण

  • कंट्रोल में प्राप्त हो रही प्रत्येक शिकायतों का त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित हो -जिला निर्वाचन अधिकारी
whatsapp channel

रिपोर्ट: डॉ राम शंकर सिंह
वाराणसी, 05 अप्रैल:
Election Control Room: जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी एस राजलिंगम ने लोकसभा निर्वाचन 2024 के लिए विकास भवन में बनाये गये कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि 24 ×7 संचालित कंट्रोल रूम में सूचनाओं एवं शिकायतें दर्ज करने और उनके गुणवत्तापूर्ण निस्तारण पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया। इसके लिए शिकायत रजिस्टर, मीडिया सर्टिफिकेशन रजिस्टर, पेड न्यूज़ रजिस्टर,सोशल मीडिया रजिस्टर, आदि बना कर उसमें सूचनाओं को दर्ज करने और क्वालिटी डिस्पोजल करने के बारे में बताया।

यह भी पढ़ें:- Kashi Vishwanath Temple: काशी विश्वनाथ मंदिर के फ़ेसबुक पेज को हैक कर हैकर्स ने की आस्था के साथ खिलवाड़

जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि प्रत्येक कार्य के लिए एक कार्मिक को जवाबदेह बनाया जाय जिसके द्वारा सारी जानकारी दी जा सके।

उक्त अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल, कंट्रोल रूम प्रभारी वंदिता श्रीवास्तव, सहायक प्रभारी अधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे.

देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें