Mission Shakti

Mission Shakti: मिशन शक्ति फेज-3 के अंतर्गत महिलाओं का कौशल क्षमता विकास कार्यक्रम संपन्न हुआ

Mission Shakti: वाराणसी की 1000 महिलाओं को कौशल क्षमता विकास प्रशिक्षण दिया जाएगा

  • वाराणसी की सिल्क साड़ी का विशेष कबर जारी किया गया
  • महिला उद्यमिता हेल्पलाइन 18002126844 एवं वेबसाइट www.msmemissionshakti.in लांच हुआ

रिपोर्टः डॉ राम शंकर सिंह
वाराणसी, 29 सितंबरः
Mission Shakti: मिशन शक्ति फेज-3 में “निर्भया एक पहल” के अंतर्गत महिलाओं का कौशल क्षमता विकास प्रोत्साहन कार्यक्रम कमिश्नरी ऑडिटोरियम में संपन्न हुआ। लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महिला उद्यमिता हेल्पलाइन 18002126844 एवं वेबसाइट www.msmemissionshakti.in लांच किया।

कमिश्नरी ऑडिटोरियम में आयोजित कार्यक्रम में पोस्टमास्टर जनरल के0के0 यादव ने ओडीओपी में चयनित बनारस सिल्क साड़ी का विशेष कबर एवं विशेष विरूपण जारी किया।(Mission Shakti) महिलाओं को कौशल क्षमता विकास हेतु एक किट वितरित की गई। जिसमे महिलाओं में स्वरोजगार के अवसर, डिजिटल साक्षरत, मार्केटिंग बिजनेस आइडिया, उद्यमिता एवं भारत में महिला उद्यमी, महिलाओं के पुलिस थाने में अधिकार, महिलाओं के मौलिक अधिकार, महिला उत्पीड़न के खिलाफ प्रमुख कानून, सामाजिक सुरक्षा हेतु सरकार की प्रमुख योजनाएं यथा- सुकन्या समृद्धि, प्रधानमंत्री आवास, स्वनिधि माइक्रो क्रेडिट, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना तथा महिलाओं/बालिकाओं हेतु आत्मरक्षा प्रशिक्षण मॉड्यूल विषयक पुस्तिका दी गई।

पोस्टमास्टर जनरल के0के0 यादव ने अपने संबोधन में कहा कि विशेष कबर व विशेष विरूपण में बनारस के ओडीओपी के सिल्क साड़ी प्रोडक्ट को देश दुनिया में और अधिक प्रोत्साहन मिलेगा। इस पर डाक टिकट जारी होने से जब कहीं डाक टिकट प्रदर्शनी लगती है तो संग्रहकर्ता इसे प्रदर्शित करते हैं।

केंद्र व राज्य सरकार की अनेकों योजनाएं महिला व बालिका सशक्तिकरण, स्वावलंबन, सुरक्षा व सम्मान की संचालित है। महिलाओं को घर से सम्मान दें। परिवार के निर्णय व आर्थिक मामलों में भागीदार बनाएं। देश की बेटियों ने इतिहास रचे है। अभी हाल में आईएएस की टॉप 25 सूची में 12 महिलाएं हैं। 30 फीसदी बेटियों ने आईएएस क्वालीफाई किया है।

इस अवसर पर संयुक्त आयुक्त उद्योग उमेश सिंह, उपायुक्त उद्योग वीरेंद्र कुमार, वरिष्ठ डाक अधीक्षक राजेंद्र राव सहित काफी संख्या में महिलाएं उपस्थित रही।

यह भी पढ़ें:-5 people arrested with fake notes: यूटूब में देखकर जाली नोट बना रहे पांच युवकों को एसओजी क्राइम ब्रांच ने किया गिरफ्तार

Whatsapp Join Banner Eng